scriptशरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने फायदेमंद है ये पानी, बस जान लीजिए पीने का सही समय | Ajwain Saunf Water Benefits Ajwain fennel water is beneficial in removing toxic substances from the body | Patrika News
स्वास्थ्य

शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने फायदेमंद है ये पानी, बस जान लीजिए पीने का सही समय

Ajwain Saunf Water Benefits: यदि आप सौंफ और अजवाइन के पानी पीते हैं तो ये आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में फायदेमंद हो सकते हैं। साथ ही इसका सेवन शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में भी किया जा सकता है।

भारतFeb 06, 2025 / 10:23 am

Puneet Sharma

Ajwain Saunf Water Benefits

Ajwain Saunf Water Benefits

Ajwain Saunf Water Benefits: आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में शुमार सौंफ और अजवाइन हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होती है। इनका उपयोग खाने पीने की चीजों का स्वाद बढ़ाने में काफी किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है ये हेल्थ के लिए बेहद लाभदायक है। ऐसे में यदि आप इन दोनों को पानी पीते हैं ये आपके शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने बेहद लाभकरी हो सकते हैं। इनके पानी का सेवन आप के वजन कम करने में फायदेमंद माना जाता है साथ ही ब्लड शुगर लेवल को कम करने में भी इसका उपयोग किया जाता है।

सौंफ और अजवाइन पानी के फायदे : Ajwain Saunf Water Benefits

शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन करें

सौंफ और अजवाइन का पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में सहायक होता है। सौंफ में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर को स्वस्थ बनाए रखते हैं और शरीर की आंतरिक सफाई में मदद करते हैं। अजवाइन भी हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में योगदान देता है। प्रतिदिन सुबह इस पानी का सेवन करने से शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन होता है और त्वचा में निखार आता है।
यह भी पढ़ें

Arthritis Pain Tips: आर्थराइटिस के दर्द को छूमंतर कर सकते हैं ये घरेलू उपाय, जानिए आप

वेट लॉस में फायदेमंद

अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, तो सौंफ और अजवाइन का पानी आपके लिए एक प्रभावी उपाय हो सकता है। सौंफ में पाए जाने वाले फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं, जिससे कैलोरी जलाने में सहायता मिलती है। वहीं, अजवाइन शरीर में अतिरिक्त वसा को घटाने में मदद करता है। इस पानी का सेवन करने से भूख पर नियंत्रण पाया जा सकता है और अस्वास्थ्यकर खाने की इच्छा कम होती है।
ब्लड शुगर कंट्रोल

सौंफ और अजवाइन का पानी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी सहायक होता है। सौंफ में मौजूद तत्व इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाते हैं, जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलता है। अजवाइन भी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
पाचन तंत्र मजबूत करें

सौंफ और अजवाइन दोनों पाचन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। सौंफ में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल तत्व पेट की गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं को कम करने में सहायक होते हैं। दूसरी ओर, अजवाइन डाइजेस्टिव एंजाइम्स को सक्रिय करके भोजन को आसानी से पचाने में मदद करता है।
इम्यूनिटी बढ़ाए

सौंफ और अजवाइन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल विशेषताएँ होती हैं, जो शरीर की बीमारियों से मुकाबला करने की क्षमता को मजबूत करती हैं। पर्याप्त पानी पीने से सर्दी, जुकाम, संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है। इसके अलावा, यह शरीर को सक्रिय और ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करता है।

ऐसे करें इस पानी का सेवन

सौंफ और अजवाइन के पानी का सेवन आप सुबह खाली पेट कर सकते हैं। जिससे आपका पेट सही से साफ होगा। इस पानी को तैयार करने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ और आधा चम्मच अजवाइन डालकर रात भर के लिए रख दें। सुबह इसे उबालें और छानकर सेवन करें। यदि आप चाहें, तो इसमें शहद या नींबू का रस भी मिला सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Home Remedies Relieving Asthma: अस्थमा से राहत दिलाने में कारगर हो सकते हैं ये 6 आसान घरेलू उपाय, जानें आप

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने फायदेमंद है ये पानी, बस जान लीजिए पीने का सही समय

ट्रेंडिंग वीडियो