पाचन को सुधारे, पेट को दे राहत
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है, जिससे खाना जल्दी और आसानी से पचता है। वहीं नारियल पानी आंतों को ठंडक पहुंचाता है और पेट की जलन या भारीपन को कम करता है। यह ड्रिंक गैस, अपच, कब्ज और ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से आराम दिला सकता है। स्किन को बनाए ग्लोइंग और फ्रेश
नारियल पानी और
नींबू दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर होते हैं। ये शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालते हैं और स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से पिंपल्स कम हो सकते हैं और त्वचा में एक नेचुरल चमक आ सकती है।
इसे भी पढ़ें-
Lemon Water and Chia Seeds benefits: जानें नींबू पानी और चिया सीड्स के लाभ वजन घटाने में सहायक
नींबू मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और नारियल पानी में कैलोरी बेहद कम होती है। यह ड्रिंक भूख को नियंत्रित करने में मदद करता है और फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करता है, जिससे वजन घटाने की कोशिशों को मिलती है नैचुरल सपोर्ट।
शरीर को हाइड्रेट और एनर्जेटिक बनाए
गर्मी में पसीने के साथ शरीर से ज़रूरी मिनरल्स जैसे पोटैशियम, सोडियम और मैग्नीशियम बाहर निकल जाते हैं। नारियल पानी इन सभी इलेक्ट्रोलाइट्स को शरीर में वापस लाकर डिहाइड्रेशन से बचाता है। नींबू का रस इसमें विटामिन सी जोड़कर एनर्जी को बूस्ट करता है और थकान को दूर करता है।
कैसे बनाएं यह नेचुरल समर ड्रिंक?
इस हेल्दी ड्रिंक को तैयार करना बेहद आसान है। सबसे पहले एक गिलास ताजा नारियल पानी लें और उसमें आधा नींबू निचोड़ दें। नींबू का रस न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह इस ड्रिंक को और भी पौष्टिक बनाता है। अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ा सा काला नमक या कुछ पुदीने की पत्तियां भी मिला सकते हैं, जिससे इसका स्वाद और भी तरोताजा हो जाएगा। अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और फिर इसे ठंडा-ठंडा पिएं।
कब पिएं?
सुबह खाली पेट पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। या फिर दोपहर के खाने के 1 घंटे बाद भी इसका सेवन किया जा सकता है। डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।