Ozempic Anti Cancer Benefits : कैंसर में भी फायदेमंद है डायबिटीज की ये दवा, रिसर्च में मिला चौकाने वाला असर
Ozempic Anti Cancer Benefits : Ozempic जैसी वजन घटाने और शुगर कंट्रोल की दवाएं अब कैंसर से बचाव में भी असरदार साबित हो रही हैं। रिसर्च के मुताबिक, ये दवाएं मोटापे से जुड़े कैंसर का खतरा घटा सकती हैं और शरीर की नेचुरल किलर सेल्स को एक्टिव कर कैंसर से लड़ने में मदद करती हैं।
Ozempic Anti Cancer Benefits : कैंसर में भी फायदेमंद है डायबिटीज की ये दवा, रिसर्च में मिला चौकाने वाला असर
Ozempic Anti Cancer Benefits : खबर ये है कि जो Ozempic जैसी दवाई वजन घटाने और शुगर कंट्रोल करने के लिए खूब इस्तेमाल हो रही है वो सिर्फ मोटापा ही कम नहीं कर रही बल्कि इसके कुछ और भी कमाल के फायदे सामने आ रहे हैं। हाल की कुछ रिसर्च बताती हैं कि Ozempic और इसके जैसी दूसरी दवाइयां कैंसर से लड़ने में भी मददगार हो सकती हैं। खासकर ऐसे कैंसर जिनका संबंध मोटापे से होता है, उनका खतरा शायद इनसे कम हो सकता है।
ये दवाइयां जो टाइप 2 डायबिटीज और वजन कम करने के लिए दी जाती हैं उनमें एक खूबी दिखी है। ये शरीर की ‘नेचुरल किलर सेल्स’ (Natural Killer Cells) नाम की कोशिकाओं को फिर से ठीक से काम करने में मदद कर सकती हैं। ये कोशिकाएं हमारे शरीर में कैंसर से लड़ने का बहुत जरूरी काम करती हैं।
Ozempic Anti Cancer Benefits : कैंसर से कैसे जुड़ा है Ozempic का रिश्ता?
GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट (जिस श्रेणी में Ozempic आता है) ऐसी दवाएं हैं जो शरीर की भूख को कम करती हैं, वजन घटाने में मदद करती हैं, और अब रिसर्च कहती है कि ये दवाएं सूजन को कम करके और इम्यून सिस्टम को मज़बूत करके कैंसर से भी लड़ सकती हैं।
7.5 सालों तक चले एक विश्लेषण में पाया गया कि जो लोग GLP-1 दवाओं का इस्तेमाल कर रहे थे, उनमें मोटापे से जुड़े कैंसर होने की संभावना 41% तक कम थी।
यह असर इतना प्रभावशाली था कि बैरियाट्रिक सर्जरी (वजन कम करने की सर्जरी) जितना ही प्रभाव इन दवाओं से मिला। यह अध्ययन eClinicalMedicine जर्नल में प्रकाशित हुआ और इसे The Guardian ने रिपोर्ट किया।
कौन-कौन से कैंसर से बचाव संभव?
GLP-1 दवाओं से निम्नलिखित प्रकार के कैंसर से बचाव की संभावना जताई गई है: ब्रेस्ट कैंसर बाउल (आंत) कैंसर एंडोमेट्रियल (गर्भाशय) कैंसर गॉलब्लैडर कैंसर
सिर्फ वजन घटाने से नहीं, दवा के भीतर छुपे हैं और फायदे
रिसर्च में खास बात यह निकली कि ये दवाएं सिर्फ वजन घटाने के कारण ही कैंसर से नहीं बचा रहीं। इनमें कुछ ऐसे बायोलॉजिकल असर भी हैं जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं को बनने से पहले ही नष्ट करने में मदद करते हैं।
कम सूजन, बेहतर इम्यून प्रतिक्रिया, और कोशिका स्तर पर पॉजिटिव बदलाव,
इन तीनों पहलुओं को माना जा रहा है इस फायदे का कारण।
लेकिन सावधानी ज़रूरी है: और रिसर्च बाकी है वैज्ञानिकों का मानना है कि यह रिसर्च उम्मीद तो जगाती है, लेकिन अभी इसे अंतिम सत्य नहीं माना जा सकता। इस अध्ययन की प्रकृति ऑब्ज़र्वेशनल थी और दोनों मरीज समूहों के बीच कुछ बुनियादी फर्क भी थे।
प्रो. Naveed Sattar (University of Glasgow) ने कहा कि इस विषय पर और बड़ी तथा लंबी अवधि की स्टडीज़ की ज़रूरत है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि ये दवाएं न केवल सुरक्षित हैं बल्कि वाकई कैंसर से बचाव में असरदार भी हैं।
किन दवाओं की बात हो रही है? इनमें शामिल हैं:
Ozempic (semaglutide) Wegovy (semaglutide) Mounjaro (tirzepatide) Saxenda (liraglutide) Exenatide (अब बाज़ार में नहीं उपलब्ध)
क्या ये दवाएं भविष्य में कैंसर रोकने का जरिया बन सकती हैं?
संभावना है कि आने वाले वर्षों में GLP-1 दवाएं वजन घटाने और डायबिटीज़ के अलावा, कैंसर से बचाव के एक नए उपाय के रूप में सामने आएं।
लेकिन अभी के लिए, ये दवाएं केवल डॉक्टर की सलाह पर ही ली जानी चाहिए, और कैंसर से बचाव के लिए स्वस्थ वजन, संतुलित आहार, और नियमित व्यायाम जैसे मूल उपायों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए।
Cancer: इन लक्षणों को ना करें इग्नोर, हो सकता है ये खतरनाक कैंसर
Hindi News / Health / Ozempic Anti Cancer Benefits : कैंसर में भी फायदेमंद है डायबिटीज की ये दवा, रिसर्च में मिला चौकाने वाला असर