वेरिकोज वेन्स क्या हैं? (What are varicose veins?)
वेरिकोज वेन्स यानी पैरों में सूजी और उभरी हुई नसें। यह तब होता है जब नसों में खून का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता और नसें फैली हुई या कमजोर हो जाती हैं। यह समस्या पैरों की सुपरफिशियल, डीप और परफोरेटर वेन्स में हो सकती है। यह भी पढ़ें :
सिर्फ 1 केला रोज और Blood Pressure रहेगा कंट्रोल, डॉक्टर्स की सलाह किन लोगों में ज्यादा होती है ये समस्या?
– महिलाओं में वेरिकोज वेन्स की संभावना अधिक होती है
– 30 से 70 वर्ष की आयु वाले वयस्कों में इसका खतरा पाया गया – ज्यादा देर खड़े रहने वाले व्यक्तियों में 45% अधिक जोखिम – अध्ययन में 8,782 लोगों में से 676 लोग इससे प्रभावित पाए गए
लक्षण जो नजरअंदाज नहीं करने चाहिए
– पैरों में भारीपन और दर्द – जलन, धड़कन जैसा अहसास, या खुजली – पैरों में सूजन और ऐंठन – गंभीर मामलों में घाव या अल्सर – और अब एक नया लक्षण: ठंडे पैर यह भी पढ़ें :
Respiratory illness : मासूम दिखने वाले ये सफेद फूल आपकी सांसें छीन सकते हैं, जानिए कैसे ठंडे पैर : एक अनदेखा लक्षण
शोध में पाया गया कि जिन लोगों को पैरों में सामान्य से ज्यादा ठंड लगती है, उनमें वेरिकोज वेन्स होने की संभावना 49% से 89% तक ज्यादा होती है। अगर ठंडक के साथ भारीपन भी महसूस हो, तो खतरा और बढ़ जाता है।
युंग-पो लियाव, जो इस अध्ययन से जुड़े हैं, कहते हैं कि, “पैरों में ठंडक को अब तक केवल व्यक्तिगत अनुभव माना जाता था, लेकिन हमारा शोध बताता है कि यह एक मजबूत क्लिनिकल संकेत हो सकता है।”
बचाव और सजगता ही उपाय
– लंबी देर तक खड़े रहने से बचें – नियमित व्यायाम करें – वजन नियंत्रित रखें – डॉक्टर से समय-समय पर नसों की जांच करवाएं अगर आप ठंडे पैर और भारीपन को हल्के में लेते आए हैं, तो अब समय है सतर्क होने का। यह समस्या केवल असहजता तक सीमित नहीं, बल्कि लंबे समय में नसों को स्थायी नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और विशेषज्ञ से संपर्क करें।