Pamela Bach Death: फेमस एक्ट्रेस ने की सुसाइड, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस
Pamela Bach Death: बे-वॉच एक्टर डेविड हैसलहोफ की पूर्व पत्नी पामेला बाख का निधन हो गया है। इससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड किया है।
Pamela Bach Death: मशहूर टीवी शो “बे-वॉच” अभिनेता डेविड हैसलहोफ की पूर्व पत्नी और अभिनेत्री पामेला बाख का 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार 5 मार्च को लॉस एंजेलिस स्थित उनके घर पर पामेला मृत पाई गईं। ये खबर सामने आने के बाद से ही हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
लॉस एंजेलिस मेडिकल एग्जामिनर ने पुष्टि की है कि पामेला की मौत आत्महत्या के कारण हुई। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पामेला के सिर में गोली लगने से उनकी मृत्यु हुई है। परिवार के सदस्यों का जब पामेला से संपर्क नहीं हो सका, तब उन्होंने घर जाकर देखा, जिसके बाद उन्हें एक्ट्रेस की सुसाइड का पता चला।
एक्ट्रेस के पूर्व पति डेविड हैसलहोफ की तरफ से उनके प्रतिनिधि ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने इसमें कहा- “हमारा परिवार गहरे सदमे और दुख में है। इस कठिन समय में हम सभी की संवेदनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हैं, लेकिन फिलहाल परिवार निजता चाहता है।”
पामेला का परिवार
डेविड और पामेला की दो बेटियां हैं-टेलर (34 वर्ष) और हेले (32 वर्ष)। पामेला अपनी नातिन को लेकर काफी खुश थीं और अक्सर सोशल मीडिया पर उसके साथ बिताए पलों को साझा करती थीं। हेले ने अपने माता-पिता की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस तस्वीर में पामेला और डेविड 1996 में किसी इवेंट में नजर आ रहे हैं।
उनके निधन से परिवार और फैंस बेहद दुखी हैं। वो सभी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।