script41,000 वाला स्मार्ट TV 24,999 रुपये में खरीदने का मौका, देखिए अन्य ऑफर्स | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

41,000 वाला स्मार्ट TV 24,999 रुपये में खरीदने का मौका, देखिए अन्य ऑफर्स

साल 2018 के आखिरी Flipkart ने ईयर एंड सेल का आयोजन किया है। जहां आपको स्मार्ट टीवी पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा।

Dec 26, 2018 / 03:45 pm

Pratima Tripathi

smart tv
1/5

अगर स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो सेल में 70 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल 31 दिसंबर तक चलेगी।

smart tv
2/5

इस सेल के दौरान अगर SBI के डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

smart tv
3/5

यहां VU की 43 इंच वाली LED टीवी 24,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी असल कीमत 41,000 रुपये है।

smart tv
4/5

सैमसंग के 32 इंच का LED TV 15,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी कीमत 26,900 रुपये है।

smart tv
5/5

इस के दौरान पुराने टीवी को एक्सचेंज करके पर 8,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Home Appliances / 41,000 वाला स्मार्ट TV 24,999 रुपये में खरीदने का मौका, देखिए अन्य ऑफर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.