scriptअगर घर को बनाना चाहते हैं मिनी सिनेमा हॉल, महज 7,000 रुपये में पूरा होगा सपना | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

अगर घर को बनाना चाहते हैं मिनी सिनेमा हॉल, महज 7,000 रुपये में पूरा होगा सपना

आज हम आपकेे लिए 5 ऐसी LED टीवी की लिस्ट ले कर आए हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से भी कम है। आइए जानते हैं इन LED टीवी के बारे में।

Jul 15, 2018 / 11:50 am

Vishal Upadhayay

led
1/6

अगर आप कोई LED टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं और कीमत ज्यादा होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। आज हम आपकेे लिए 5 ऐसे LED टीवी की लिस्ट ले कर आए हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से भी कम है। आइए जानते हैं इन LED टीवी के बारे में।

dektron
2/6

1. Dektron DK2077HDR: यह टीवी 32 इंच एचडी LED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी कीमत महज 6,990 रुपये है। इसके अलावा इसमें 170 डिग्री का वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल व्यू मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी में लगे हर स्पीकर का आउटपुट 10 वॉट है। टीवी 3GP, AVI, MP4, MPEG, WMV फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है।

nacson
3/6

2. Nacson NS2255: इस टीवी की कीमत 6,217 रुपये है। इसमें 22 22 इंच का फुलएचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल्स है। टीवी का एस्पेक्ट रेशियो 16 : 9 है और इसमें 178 डिग्री का व्यू एंगल मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। इस टीवी में 2 स्पीकर्स लगे हैं। टीवी AVI, MKV, MP4, MPEG, MPEG-1, MPEG-4 फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है।

activa
4/6

3. Activa 24A35: इस टीवी की कीमत 6,459 रुपये है। इसमें 24 इंच का फुलएचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल्स है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी का एस्पेक्ट रेशियो 16 : 9 है और इसमें 178 डिग्री का व्यू एंगल मिलता है। इसमें 2 स्पीकर्स लगे हैं जिसका आउटपुट 4 वॉट है। टीवी 3GP, AVI, FLV, MKV, MOV, MP4, MPEG, VOB फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है। टीवी का वजन 2.5 किलोग्राम है।

suntek
5/6

4. Suntek 2100 21: इसकी कीमत 6,990 रुपये है, जो 21 इंच एचडी LED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 2 स्पीकर्स लगे हैं। हर स्पीकर का आउटपुट 8 वॉट है। कनेक्टिविटी की बात करें तो, इसमें 1 यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है।

kevin
6/6

5. Kevin KN24: इस टीवी में 24 इंच का फुलएचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल्स है। इसकी कीमत 6,952 रुपये है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी में कुल 2 स्पीकर्स मौजूद हैं। हर स्पीकर का आउटपुट 10 वॉट है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Home Appliances / अगर घर को बनाना चाहते हैं मिनी सिनेमा हॉल, महज 7,000 रुपये में पूरा होगा सपना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.