scriptKanya Rashifal 2025: कन्या राशि वालों के लिए करियर और प्यार के मामले में कैसा रहेगा नया साल, जानिए वार्षिक राशिफल | Kanya Rashifal 2025 new year in terms of romance and love for Virgo people know the annual horoscope | Patrika News
राशिफल

Kanya Rashifal 2025: कन्या राशि वालों के लिए करियर और प्यार के मामले में कैसा रहेगा नया साल, जानिए वार्षिक राशिफल

Kanya Rashifal 2025: कन्या राशि वाले जातकों के लिए नया साल 2025 क्या कुछ खास लेकर आने वाला है। यह साल कितना कितान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। यहां जानिए…

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 03:13 pm

Sachin Kumar

Kanya Rashifal 2025

Kanya Rashifal 2025

Kanya Rashifal 2025: ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास के अनुसार नया साल 2025 कन्या राशि वाले जातकों के लिए एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। नया साल सफलताओं वर्ष साबित हो सकता है। कन्या राशि के जातक अप्रैल तक कोई घर खरीद सकते हैं। धन के आगमन की स्थिति फरवरी से अगस्त और फिर अक्टूबर से साल की आखिरी में बहुत बेहतर रहेगी।
नए साल में आपका रुका हुआ धन प्राप्त होगा। लेकिन कभी-कभी एकदम पॉकेट खाली हो भी हो सकती है। हालांकि शनि के गोचर की बात की जाए तो शनि साल की शुरुआत से लेकर मार्च महीने तक काफी अच्छी परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। वहीं बाद में शनि का गोचर कुछ मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है। वहीं बृहस्पति का गोचर मई के मध्य तक काफी अच्छे परिणाम देता नजर आ रहा है।
इन सबके बीच अनुकूल बात यह रहेगी कि मई के बाद आपके प्रथम और सप्तम भाव से राहु केतु का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। इसके बाद व्यवसाय में आ रही अड़चने दूर होंगी। इसके साथ ही पति-पत्नि के बीच मधुर संबंध रहेंगे। वहीं विवाह के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। कन्या राशि के लोगों के लिए स्वास्थ्य के मामले में नया साल बेहतरीन रहेगा।

राशिफल 2025 के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। इस तरह से हम पाते हैं कि कुछ एक मामलों को छोड़कर ज्यादातर मामलों में यह साल आपके लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। वर्ष की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति नवम भाव से गोचर करेंगे। मई से गुरु दशम भाव से गोचर करेंगे। अक्टूबर से दिसंबर तक देवगुरु बृहस्पति कन्या राशि वालों के एकादश भाव से गोचर करेगा।

देवगुरु बृहस्पति का यह शुभ गोचर पूरे साल आपके जीवन में सुखद परिणाम लाएगा। साथ ही आपके जीवन में खुशियों का संचार होगा। आपके सभी बिगड़े काम बनेंगे। इस साल गुरु ग्रह की कृपा से आपको धन का अभाव नहीं होगा। गुरु का दशम भाव से गोचर आपके कार्यक्षेत्र में पदोन्नति व आय वृद्धि के संकेत लाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। इस साल आपको अच्छा प्रोमोशन मिल सकता है। आपकी इनकम के साधनों में इजाफा होगा।

कैरियर


कन्या राशि के लोगों के करियर को लेकर ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि नया साल 2025 आपके करियर में उतार-चढ़ाव ला सकता है। लेकिन इस वर्ष में बहुत कुछ सीखने के अवसर मिलेंगे। यह साल आपके लिए प्रोफेशनल ग्रोथ और नई दिशा की ओर बढ़ने का शुभ समय हो सकता है। यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट या कार्य में हाथ डाल रहे हैं तो इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

इस समय आप अपनी मेहनत और ज्ञान का सही उपयोग करके महत्वपूर्ण अवसरों को पहचानने में कामयाब होंगे। यह समय आपके लिए किसी नई पहल को शुरू करने या किसी पुराने प्रयास का फल प्राप्त करने का हो सकता है। इस दौरान काम के दबाव में वृद्धि हो सकती है। लेकिन आपने पिछले प्रयासों में ईमानदारी से काम किया है, तो आपको सम्मान और सफलता मिलेगी। आपके सहकर्मी और सीनियर आपके काम की सराहना करेंगे।

यदि आप किसी करियर परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय यह निर्णय लेने के लिए सबसे अच्छा रहेगा। नए अवसर आ सकते हैं लेकिन निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह से विचार करें और किसी निज जन से सलाह लें। अगर आप प्राइवेट नौकरी में हैं तो आपको नए मौके मिलेंगे। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए यह वर्ष बेहतरीन रहने वाला है। आप अपने टेलेंट के दम पर अपना नाम कमाने में कामयाब होंगे। कन्या राशि वालों के लिए यह वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा अच्छा रहेगा। जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए यह साल ग्रोथ, इंक्रीमेंट और प्रोमोशन लेकर आएगा।

अपने काम से अपने बॉस को इंप्रेस करेंगे। आपको अपने व्यापार और नौकरी में उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा। नए साल में आप नई योजना पर भी काम कर सकते हैं। आपकी वित्तीय स्थिति में बहुत सुधार होगा। छात्रों के लिए समय बहुत भाग्यशाली है। वर्ष 2025 के मध्य मे आकर आपको थोड़ा सतर्क बरतने की जरूरत है।


आर्थिक स्थिति


भविष्यवक्ता डा.अनीष व्यास के मुताबिक यह वर्ष आपके लिए विशेष रूप से मंगलकारी रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह साल अच्छा रहने वाला है। आपको धन कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। आप नियमित रूप से धन कमाएंगे। कार्यक्षेत्र में आप जितना अधिक फोकस होकर काम करेंगे उतना ही अधिक सफल होंगे। इस साल आपको बिजनेस ट्रिप पर देश-विदेश घूमने का मौका भी मिलेगा।

बिजनेस ट्रिप्स आपके लिए सफलता के द्वार खोलेंगी। किसी भी व्यापार में आपको अपने सीनियर्स की सलाह काम आएगी। देवगुरु बृहस्पति का पूरे वर्ष शुभ गोचर आपके जीवन में धन-संपत्ति में वृद्धि करेगा। आपका निवेश धन-बढ़ोतरी के रास्ते खोलेंगे। परिवार में खुशियां आएंगी। कारोबारियों के लिए यह वर्ष बहुत ही शानदार रहेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयास और निवेश आपके जीवन में अपार सफलता लेकर आएंगे।

इसके साथ ही आपकी आय में बढ़ोतरी होगी। बिज़नेस में मुनाफा मिलेगा। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति का गोचर आपके लिए अच्छी खासी अनुकूलता दे रहा है। इसके बाद बृहस्पति कर्म भाव में होकर धन भाव को देखेंगे, जो धन बचाने में मददगार बनेंगे। अर्थात आप अपनी कमाई के अनुरूप पर्याप्त धन बचा सकेंगे। पहले से बचाए गए धन की रक्षा-सुरक्षा में भी बृहस्पति मददगार बनेंगे।

कन्या राशिफल 2025 के अनुसार शुक्र का गोचर भी ज्यादातर समय धन की रक्षा सुरक्षा में आपकी सहायता करेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि आर्थिक मामलों के लिए साल 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है।

परिवार

कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि पारिवारिक मामलों में इस वर्ष किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है। आपके दूसरे भाव का स्वामी शुक्र साल के ज्यादातर समय में बेहतर स्थिति में रहेगा। फलस्वरुप पारिवारिक जीवन में अच्छाइयां बनी रहनी चाहिए। परिजन एक दूसरे के साथ यथा संभव सामंजस्य बिठाने की कोशिश करते रहेंगे। मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति पंचम दृष्टि से दूसरे भाव को देखकर घर परिवार के माहौल को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे। इस तरह से हम कह सकते हैं कि इस वर्ष पारिवारिक मामलों में किसी बड़ी समस्या के योग नहीं हैं।

इसके अलाबा जानबूझकर किसी परेशानी को बड़ा नहीं होने देना है। गृहस्थ संबंधी मामलों की बात करें तो इस मामले में इस वर्ष आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। मार्च के महीने तक चतुर्थ भाव में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं है। साथ ही साथ चतुर्थेश बृहस्पति भी मई के महीने के मध्य भाग तक अच्छी स्थिति में रहेगा। तब तक सामान्य तौर पर गृहस्थ जीवन भी अनुकूल रहेगा। लेकिन मार्च के बाद से शनि का प्रभाव शुरू होगा जो धीरे-धीरे कुछ परेशानियों को बढ़ा सकता है।

हालांकि मई महीने के मध्य के बाद भी बृहस्पति चतुर्थ भाव को देखकर अनुकूलता देने की कोशिश करेंगे। लेकिन कोई न कोई विसंगति बीच-बीच में परेशान कर सकती है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि गृहस्थ संबंधी मामले में मई मध्य तक किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है। लेकिन मई मध्य के बाद लापरवाही की वजह से गृहस्थ जीवन में कुछ परेशानियां रह सकती हैं।
इसलिए घर गृहस्थी से जुड़े कामों को समय से पूरा करना सही रहेगा। अगर हम आपके पारिवारिक जीवन की बात करें तो यह साल आपके लिए परेशानियां ला सकता है। साल की शुरुआत से लेकर 18 मई तक केतु के प्रभाव से परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते में तनाव आ सकता है। आपके भाई-बहनों से सहयोग नहीं मिलेगा और परिवार का साथ भी नहीं मिलेगा।

प्रेम संबंध


ज्योतिषी डा.अनीष व्यास ने बताया कि इस साल प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। साल के आरंभ से लेकर 18 मई तक केतु के संचार के कारण मानसिक उथल-पुथल और रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इस दौरान आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ मनमुटाव और विवादों का सामना कर सकते हैं।

कुछ गुप्त शत्रुओं के कारण भी आपके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं, जो प्रेम जीवन को प्रभावित कर सकती हैं। आपको इस साल अपने पार्टनर का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और अपने पार्टनर की फीलिंग्स को नजरंदाज करके उनका दिल दुखा सकते हो। आपको एक दूसरे की फीलिंग्स का ध्यान रखना चाहिए।

ऐसा करना आपकी लव लाइफ़ के लिए बहुत ही खास रहेगा। साल के मध्य में आप किसी रोमांटिक ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हो। आपके रिश्ते में प्यार और रोमांस की बढ़ोतरी होगी।

शिक्षा


ज्योतिषाचार्य के अनुसार शिक्षा तथा प्रतियोगिता की दृष्टि से यह साल श्रेष्ठ साबित होगा। संतान की सफलता से मन हर्षित रहेगा। किसी वृष या तुला राशि का जातक आपका बहुत सहयोग करेगा। तकनीकी तथा प्रबंधकीय फील्ड के छात्र आपको लाभान्वित करेंगे। विदेश यात्रा हो सकती है। किसी बड़े व्यवधान के योग नजर नहीं आ रहे हैं। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति का गोचर पूरी तरह से आपके लिए अनुकूल रहेगा। सामान्य तौर पर यह साल शिक्षा के लिए अच्छा है। बच्चों की सेहत तो अच्छी रहेगी लेकिन आपका मन चंचल बना रहेगा जिसके कारण आप पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाओगे। आपको अपने मन को एकाग्र करने के लिए नियमित रूप से मेडिटेशन करना होगा। विद्यार्थियों को इस वर्ष अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है।

स्वास्थ्य


कन्या राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कन्या राशि के लिए काफी महत्वपूर्ण वर्ष हो सकता है। चूंकि कन्या राशि के लोग अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हैं। इस वर्ष भी आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। मानसिक शांति के लिए ध्यान और योग का अभ्यास करें क्योंकि इस साल आपके लिए मानसिक दबाव बढ़ सकता है। इस वर्ष आपको अपने तनाव को नियंत्रित करने के लिए कुछ तरीके विकसित करने होंगे। हल्की बीमारियां या छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती हैं । इस वर्ष देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि होने से आप उत्तम सेहत के मालिक रहोगे। आपका मन आध्यात्मिकता के रास्ते पर चलेगा। इस वर्ष आप कई पूजा-पाठ से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। वर्ष की शुरुआत ही आपके लिए कोई बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकती है। आपके घर में मांगलिक कार्य होने की संभावना है जिसके चलते आपके घर-परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा। यह साल महिलाओं के लिए विशेष तौर पर सेहत के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। आपको संतान प्राप्ति से जुड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। कन्या राशि के बुजुर्गों को मधुमेह, बीपी या जोड़ों के दर्द की परेशानी हो सकती है।


ज्योतिष उपाय


भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि भगवान गणपति को दूर्वा अर्पित करके करें साथ ही आप गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था कराएं। अपने बड़े-बुजुर्गों, गुरुओं का आशीर्वाद लें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। माता के मंदिर में जाकर माता रानी को लाल फूल और लाल फल अर्पित करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Kanya Rashifal 2025: कन्या राशि वालों के लिए करियर और प्यार के मामले में कैसा रहेगा नया साल, जानिए वार्षिक राशिफल

ट्रेंडिंग वीडियो