कुंभ मासिक राशिफल (Rashifal April 2025 Kumbh)
करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार पिछले महीने के मुकाबले अप्रैल कुंभ राशि के लोगों के लिए शुभता लिए हुए है। शुरुआत में ही किसी व्यक्ति विशेष की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा होगा। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में नए लोगों से हुआ मेल-जोल भविष्य में शुभ फलदायक होगा। करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं भी सुखद और लाभप्रद रहेंगी। अप्रैल के लास्ट में ऐशो-आराम पर धन खर्च करेंगे।
कुंभ राशि मासिक लवलाइफ (Monthly Horoscope Aquarius Love Life)
अप्रैल 2025 में इष्टमित्रों के साथ घर-परिवार के सभी सदस्यों का समर्थन मिलेगा। पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्था रहेंगे। लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। महीने के मध्य में पिकनिक-पर्यटन का प्रोग्राम बन सकता है। परिवार के लोगों के साथ खुशनुमा समय बिताने में सफल होंगे, रोमांटिक लाइफ का आनंद लेंगे।प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है। किसी के साथ हाल में हुई मित्रता प्रेम में तब्दील हो सकती है। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दीया जलाएं।
कुंभ स्वास्थ्य राशिफल अप्रैलः किसी बड़ी बीमारी को लेकर शंका हो सकती है। शुगर के रोगियों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। ये भी पढ़ेंः href="https://www.patrika.com/horoscope-rashifal/monthly-horoscope-2025-april-masik-rashifal-career-mesh-to-kanya-brings-good-luck-success-4-zodiac-says-horoscope-shani-gochar-19489749" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Monthly Horoscope 2025 April : मेष, कर्क समेत 4 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया माह, खूब मिलेगा धन सफलता, पढ़ें अप्रैल राशिफल