कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Aquarius Weekly Horoscope Career): कुंभ साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 मार्च के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ साबित होने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। अच्छी खबर मिल सकती है। इससे घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।इस सप्ताह आपको कुछ मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलेगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही साबित होंगे। 23 मार्च को शुक्र उदय के बाद कार्यक्षेत्र, समाज और परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र का वातावरण सहयोगात्मक रहेगा।
परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिल सकती है। उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे। सप्ताह के मध्य में अचानक कहीं से अटका धन मिल सकता है। इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी।
आपके भीतर आत्म विश्वास बढ़ेगा और आप किसी नई योजना पर काम करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि कोई भी बड़ा कदम आगे बढ़ाने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना उचित रहेगा। इस समय किया निवेश भविष्य में भी लाभ देगा।
व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के आखिर का समय अत्यधिक शुभ साबित होगा। इस दौरान आपकी बाजार में साख बढ़ेगी। समाज सेवा से जुड़े क्षेत्रों में कार्य करने वालों को विशेष सम्मान से नवाजा जा सकता है। संगीत और ललित कला में रूचि बढ़ेगी। वैसे कार्य क्षेत्र में कई लोग आपसे असहमत हो सकते हैं। लेकिन बहस में फंसने की जगह अपने काम पर फोकस करें।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल फैमिली लाइफ (Kumbh Saptahik Rashifal Family Life): ईर्ष्या करने वाले लोग अपमान कर सकते हैं। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत शुभ साबित होगा। इस सप्ताह आपके इष्टमित्र, रिश्तेदार और घर-परिवार के सदस्य काफी मददगार साबित होंगे। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मधुर बने रहेंगे। वैवाहिक जीवन अच्छा बीतेगा। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर मिलेंगे।
साप्ताहिक कुंभ राशिफलः नए सप्ताह में सेहत सामान्य रहेगी। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, फेफड़ों में संक्रमण की समस्या है तो गंभीरता से लें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। ये भी पढ़ेंः