वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)
करियर और आर्थिक जीवन (Taurus Weekly Career Horoscope): वृषभ साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 मार्च 2025 के अनुसार नए सप्ताह में वृषभ राशि के जातक दिल की बजाय दिमाग से ज्यादा काम लेंगे। किसी भी काम को करते समय आप उससे होने वाले हानि-लाभ पर ज्यादा फोकस करेंगे। तय लक्ष्य को आसानी से पा लेंगे।आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको करियर-कारोबार में विश्वसनीय लोगों का सहयोग और समर्थन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। सप्ताह के पहले भाग में संतान से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का समाधान निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे। इस दौरान आपको न सिर्फ बाहर बल्कि घर-परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा। नया घर खरीदने की भी सोच सकते हैं।
व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के पहले भाग के मुकाबले आखिरी भाग ज्यादा ही शुभ रहने वला है। खास बात है कि शुक्र उदय का आपको बड़ा लाभ मिलेगा। शुक्र उदय के बाद कार्यक्षेत्र का वातावरण आपके और अनुकूल होगा। धन लाभ के अवसर बढ़ेंगे। इस दौरान आप अपने कारोबार को विस्तार देने की योजना पर काम कर सकते हैं।
वृषभ राशि साप्ताहिक फैमिली लाइफ (Taurus Weekly Love Horoscope): वृषभ साप्ताहिक राशिफल रविवार से शनिवार के अनुसार मार्च के आखिरी सप्ताह में समाजसेवा या राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है।
वृषभ साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफलः वृषभ साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार वक्री बुध संक्रामक रोग का शिकार बना सकता है, खरास हो सकती है। घटनों और शरीर में दर्द हो सकता है। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। रविवार को मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें, इस सप्ताह लाभ होगा।