scriptTula Rashifal April 2025: व्यापारियों को मिलेगा लाभ, नौकरीपेशा लोगों के लिए कैसा है अप्रैल, पढ़ें मासिक राशिफल | Tula Rashifal April 2025 Traders will get profit how for employed people read Libra monthly horoscope | Patrika News
राशिफल

Tula Rashifal April 2025: व्यापारियों को मिलेगा लाभ, नौकरीपेशा लोगों के लिए कैसा है अप्रैल, पढ़ें मासिक राशिफल

Tula Rashifal April 2025: अप्रैल का महीना व्यापारियों के लिए बेहद शुभ है, लेकिन नौकरीपेशा लोगों के लिए कैसा है तो जयपुर के ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानें तुला मासिक राशिफल अप्रैल 2025 में (Libra Monthly Horoscope)

भारतMar 31, 2025 / 01:49 pm

Pravin Pandey

Tula Rashifal April 2025

Tula Rashifal April 2025: तुला मासिक राशिफल अप्रैल 2025

Libra Monthly Horoscope: तुला मासिक राशिफल अप्रैल 2025 में आप जान सकते हैं कैसा रहने वाला है आपके लिए नया महीना। अप्रैल में आपको भाग्य का साथ मिलेगा या नहीं, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, जानने के लिए पढ़ें अप्रैल राशिफल तुला (April Tula Rashifal)


तुला मासिक राशिफल (Tula Rashifal April)

करियर और आर्थिक जीवनः तुला मासिक राशिफल अप्रैल 2025 के अनुसार किसी भी निर्णय को भावनाओं में बहकर न लें। शुरुआत में काम को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है। करियर-कारोबार के सिलसिले में भागदौड़ करनी पड़ सकती है। कुल मिलाकर अप्रैल के पहले भाग में आपको आराम कम और परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा।

नौकरीपेशा लोगों को अप्रैल में काम को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचें वर्ना बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं। सीनियर के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। व्यवसाय की दृष्टि से अप्रैल का पहला हिस्सा अच्छा है लेकिन माह के मध्य से अंत तक आपको प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला होगा। हालांकि उच्च पद भी मिल सकता है।

इस समय कागज संबंधी सभी कार्य अच्छी तरह से करने की जरूरत रहेगी, वर्ना बाद में परेशानी होगी। धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें। आखिर में किसी नई कार्य योजना पर काम करने का अवसर मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः

Kumbh Rashi Monthly Horoscope: कुंभ राशि वालों के आएंगे अच्छे दिन, मासिक कुंभ राशिफल में पढ़ें किन डेट पर कुछ चुनौती


तुला फैमिली लाइफ (Libra Monthly Horoscope)

तुला राशिफल अप्रैल फैमिली लाइफ के अनुसार महीने की शुरुआत में तुला राशि वालों का सामाजिक दायरा बढ़ेगा।
प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और किसी प्रकार की जल्दबाजी से बचें। कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा। धर्म-कर्म की भावना कुछ कम हो सकती है। गृहोपयोग के लिए कोई महंगा सोफा, फर्नीचर आदि खरीदने का विचार बना सकते हैं।


तुला स्वास्थ्य राशिफल

तुला मासिक स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार अप्रैल में आपकी खराब सेहत आपके कामकाज में आड़े आ सकती है। ऐसे में इस दौरान अपने खान-पान और दिनचर्या को सही रखें। शनि और सूर्य के एक राशि में आने से मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द का अनुभव हो सकता है। अधिकाधिक यात्राओं के कारण चिड़चिड़ाहट हो सकती है। शुक्रवार के दिन दूध और सफेद बर्फी का दान करें।
ये भी पढ़ेंः

Rashifal April 2025: सफलता के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत, अप्रैल राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 30 दिन

इन तारीख को चमकेगी किस्मत

अप्रैल 2025 राशिफल संकेत करता है कि इस महीने 1,6,7,9,13,14,18,19,28 तारीख को तुला राशि वालों की किस्मत चमकेगी। लेकिन 2,3,10,11,16,20,29,30 डेट पर कुछ परेशानी हो सकती है। इस महीने आपके लिए लकी नंबर 2,7 और लकी कलर सफेद है। इस महीने तुला राशि वालों के लिए लकी डायरेक्शन पश्चिम और आराध्य मां दुर्गा रहेंगी।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Tula Rashifal April 2025: व्यापारियों को मिलेगा लाभ, नौकरीपेशा लोगों के लिए कैसा है अप्रैल, पढ़ें मासिक राशिफल

ट्रेंडिंग वीडियो