कन्या राशि वाले अप्रैल में व्यवसाय में नए प्रयोग करना चाहते हैं तो महीने की शुरुआत में ही कर लें। इस महीने नए कारोबारी संबंध बनेंगे। गुरु मार्गी होकर कार्यक्षेत्र के वातावरण को शुभफलदायक बनाएंगे। अटका हुआ धन आपको मिलेगा। विद्यार्थी नए पाठयक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। आय के अतिरिक्त साधन निर्मित होंगे। दूसरा और चतुर्थ सप्ताह सुखद रहने वाला है।
हालांकि अशुभ फल की बात करें तो भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ असुविधा हो सकती है। आप पर कार्य का दबाव भी बढ़ेगा। खर्चों पर नियंत्रण करने का प्रयास करें। कमीशन और शेयर से जुड़े लोगों को सावधान होकर कार्य करना चाहिए। पहले और पांचवा सप्ताह कमजोर रहेगा।
कन्या मासिक राशिफल फैमिली लाइफ (Virgo Horoscope Famly Life)
कन्या मासिक राशिफल फैमिली लाइफ अप्रैल 2025 के अनुसार संतान के परिवार में कोई आश्चर्यजनक घटना घट सकती है। पारिवारिक सदस्यों के साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में रोमांस की अधिकता रहेगी।
स्वास्थ्य राशिफल (Virgo Horoscope Health)
नेत्र रोगों को हल्के में न लें, कामोत्तेजक विचारों से दूर रहें, ये आपकी एकाग्रता को प्रभावित कर सकते हैं। मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। लकी नंबरः 3,8
लकी कलरः ग्रीन
आराध्य देवः गणेश जी