scriptWeekly Horoscope 12 To 18 January: मेष, वृषभ समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में आप भी जानें अपना भविष्य | Weekly Horoscope 12 To 18 January 2025 new week Surya gochar brings good luck for 3 zodiac including Aries Taurus know future in Saptahik Rashifal | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope 12 To 18 January: मेष, वृषभ समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में आप भी जानें अपना भविष्य

Weekly Horoscope 12 To 18 January 2025: नए सप्ताह में आपका करियर कैसा रहेगा, आपकी फैमिली लाइफ, आर्थिक जीवन, रोजगार आदि का क्या हाल रहेगा, यह जानना चाहते हैं तो पढ़ें साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या राशि 12 से 18 जनवरी 2025 (future in Saptahik Rashifal)

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 05:03 pm

Pravin Pandey

Weekly Horoscope 12 To 18 January 2025

Weekly Horoscope 12 To 18 January 2025: साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 जनवरी 2025

Weekly Horoscope 12 To 18 January 2025: रविवार से शुरू हो रहा सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से बेहद खास है। इस दिन 14 जनवरी को मकर राशि में सूर्य गोचर होगा। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। इसके अलावा बुध, मंगल ग्रहों की स्थिति ऐसी है कि 3 राशियों को बड़ा फायदा मिलेगा। ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास से जानिए कौन हैं लकी राशियां

साप्ताहिक मेष राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक मेष राशिफल 12 से 18 जनवरी के अनुसार मेष राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर और शुभ फल देने वाला साबित होगा। इस सप्ताह सोचे हुए काम समय पर मनचाहे तरीके से पूरे होते हुए नजर आएंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों से सहयोग और समर्थन मिलेगा। इस सप्ताह आप न सिर्फ प्रोफेशनली खुद को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे बल्कि आपका रूझान धर्म-आध्यात्म की ओर होगा।

इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। मनचाहा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के उत्तरार्ध का समय ज्यादा अनुकूल और लाभप्रद रहने वाला है। इस दौरान आप भूमि-भवन आदि क्रय कर सकते हैं। हालांकि बड़ी डील को करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के पूर्वार्ध में किसी तीर्थ की यात्रा या दर्शन आदि का प्लान बन सकता है। इस सप्ताह आपके गुरु और पिता की पूरी कृपा बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपका मन समाज सेवा में लगेगा। इस दौरान आपके द्वारा किए गए काम की प्रशंसा होगी।

पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में निजी रिश्तों में गरमाहट रहेगी। स्वजनों के साथ हंसी-खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा। प्रेम संबंध में मजबूती आएगी और आपसी विश्वास बढ़ेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
स्वास्थ्य जीवनः नए सप्ताह में सेहत सामान्य रहेगी। मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, लाभ मिलेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 जनवरी के अनुसार नया सप्ताह वृषभ राशि के लोगों को सरप्राइज देने वाला है। इस सप्ताह आपको जीवन में वे चीजें मिलेंगी, जिसके बारे में आपने सोचा भी न होगा। आप अचानक किसी पर्यटन अथवा तीर्थ स्थल की यात्रा पर निकल सकते हैं या फिर आपका लंबे समय से अटका पड़ा काम अपने आप ही पूरा हो जाएगा।
इस सप्ताह आप आपका फोकस करियर और कारोबार पर रहेगा। आप व्यवसाय में अधिक से अधिक लाभ कमाने और उसका विस्तार करने की दिशा पर काम करेंगे। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव के लिए प्रयासरत थे तो आपको कहीं से बढ़िया ऑफर मिल सकता है।
इस सप्ताह पैतृक संपत्ति से जुड़े मामले में आ रही बाधाएं स्वत: दूर होती जाएंगी। इसके अलावा आप खुद भी अपनी संपत्ति का निर्माण करने का प्रयास करेंगे। आपके दृढ़ निश्चय और लगातार की जाने वाली मेहनत का सकारात्मक फल मिलेगा। इस समय आप कूटनीतिक फैसले ले सकते हैं, जिसमें आप अपना लाभ सबसे पहले देखेंगे। काम को बनाने के लिए आप शार्टकट भी ले सकते हैं।

पारिवारिक जीवनः सप्ताह के आखिर में वृषभ राशि वाले मित्रों के साथ पर्यटन या धार्मिक स्थल की यात्रा पर निकल सकते हैं। लव पार्टनर से अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। जीवनसाथी की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। इस सप्ताह रुद्राष्टकं का पाठ लाभदायक रहेगा।
ये भी पढ़ेंः January 10 birthday personality: आपकी बर्थ डेट 10 है तो जानिए किन मूलांक के लोग होंगे आपके फ्रेंड

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 जनवरी के अनुसार नए सप्ताह में कुछ बड़े बदलाव के लिए खुद को तैयार रखना होगा। करियर या कारोबार में दो कदम आगे जाने के लिए एक कदम पीछे करना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। हालांकि यात्रा सुखद और मनोरथ को पूरा करने वाली साबित हो सकती है।
यदि आप लंबे समय से रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे हुए थे तो इस सप्ताह कुछ हद तक सफलता मिलती हुई नजर आएगी। अपेक्षा से कुछ कम पर ही समझौता करते हुए आपको अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए वर्ना बाद में पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभाएं और समय पर कार्य करने का प्रयास करें वर्ना सीनियर आपसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वापस ले सकते हैं।

पारिवारिक जीवनः इस सप्ताह भावनाओं में बहकर कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें। साथ ही साथ किसी से कोई ऐसा वादा न करें जिसे भविष्य में आपको निभाने में मुश्किलों का सामना करना पड़े।

कारोबार में धन का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच सामंजस्य बिठाने में मुश्किल हो सकती है। निजी संबंधों की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। खट्टी-मीठी तरकरार के साथ दांपत्य जीवन मधुर बना रहेगा। लव पार्टनर के साथ मेलजोल बना रहेगा।

सेहत राशिफलः मिथुन साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 जनवरी के अनुसार इस सप्ताह जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः कर्क साप्ताहिक राशिफल के अनुसार नया सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

इस सप्ताह किसी के साथ बात करते समय इस चीज का पूरा ख्याल रखें कि आप कहते क्या हैं और दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता क्या है। विशेष रूप से सप्ताह के उत्तरार्ध में इस चीज को लेकर खूब सतर्क रहें और अपने सीनियर के साथ संवाद बनाए रखें।
पारिवारिक जीवनः इस सप्ताह आपका स्वजनों का साथ और सहयोग समय से न मिल पाने से मन दु:खी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में आपके सिर पर कोई बड़ी पारिवारिक जिम्मेदारी आ सकती है, जिसे निभाने के लिए आपको अपनी इच्छाओं को मारते हुए अतिरिक्त परिश्रम करना होगा।

निजी और प्रेम संबंधों में कोई गलतफहमी न पैदा हो पाए, इसके लिए अपने विचारों और भावनाओं को प्रकट करने में बिल्कुल न संकोच करें। यदि आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाए रखते हैं तो आप बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे वर्ना नाहक ही परेशानी उठानी पड़ेगी। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ आगे बढ़ें और स्वजनों की सलाह को नजरंदाज न करें।
कर्क स्वास्थ्य राशिफलः साप्ताहिक कर्क राशिफल के अनुसार सप्ताह के मध्य में मौसमी बीमारी से सतर्क रहें और खान-पान का ख्याल रखें वर्न पेट संबंधी परेशानियों को झेलना पड़ सकता है।


सेहत संबंधी किसी भी दिक्कत को इग्नोर न करें वर्ना शारीरिक मानसिक कष्ट बढ़ सकता है। इस सप्ताह ॐ नम: शिवाय मंत्र का एक माला जप जरूर करें।
ये भी पढ़ेंः Surya Gochar 2025: नव वर्ष का पहला सूर्य गोचर इन 7 राशियों की चमकाएगा किस्मत, धन दौलत कमाने में करेगा मदद

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 जनवरी के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। आगे के 7 दिन में आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खुल सकते हैं। घर और बाहर दोनों जगह शुभ समाचार मिल सकते हैं।

करियर-कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे। सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर मेहरबान रहेंगे। यदि आप बीते कुछ दिनों से आर्थिक समस्याओं से घिरे हुए थे तो धन संबंधी समस्या दूर हो जाएगी। किसी योजना में अटका हुआ या किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है।
व्यवसाय में धीमी गति से ही लेकिन प्रगति होगी। इसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा। यदि आप कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं तो आपको किसी इष्ट-मित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से बड़ा काम मिल सकता है। यह सप्ताह भूमि-भवन से जुड़े कार्य करने वालों के लिए भी बेहद शुभ रहने वाला है।

पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह के आखिर का अधिकांश समय आप अपने परिजनों और समाज से जुड़े लोगों के साथ बिताते हुए नजर आएंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। घर-परिवार और आस-पास के लोगों के साथ व्यवहार अच्छा बना रहेगा।
आप अपने सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों का पूरी तरह से निर्वाह करते नजर आएंगे। प्रेम संबंध में दूरिया घटेंगी और आपसी विश्वास बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः 24 जनवरी तक 7 राशियों को नौकरी और बिजनेस में फायदा, जानें कौन हैं ये लकी राशियां

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक कन्या राशिफल 12 से 18 जनवरी के अनुसार नया सप्ताह कन्या राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहते हुए अपने काम को समय पर बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करना होगा वर्ना बॉस के गुस्से के शिकार हो सकते हैं। आपकी छोटी सी भूल आपके बड़े अपमान का कारण बन सकती है।

सप्ताह की शुरुआत में आपको काम को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। कारोबारी और वित्तीय मामले आपको ज्यादा व्यस्त रखेंगे। यदि आप किसी योजना या व्यवसाय में धन निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेना चाहिए और जोखिम भरी योजनाओं में पैसा लगाने से बचना चाहिए।

सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा थकान भरी और अपेक्षा से कम फल प्रदान करने वाली साबित होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके लिए आपको धन उधार लेना भी पड़ सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही मनचाही सफलता प्राप्त होगी।

पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में प्रेम प्रसंग में उतावलेपन से बचें और अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें।
स्वास्थ्य राशिफलः साप्ताहिक राशिफल कन्या राशि के अनुसार अगले 7 दिन परिवार में किसी की खराब सेहत आपकी चिंता का कारण बनेगी। नारायण कवच का पाठ करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 12 To 18 January: मेष, वृषभ समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में आप भी जानें अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो