scriptब्रह्मकुमारीज की वार्षिक सेवा योजना: तनाव मुक्त जीवन के लिए ध्यान कार्यक्रम 24 मई को | Patrika News
हुबली

ब्रह्मकुमारीज की वार्षिक सेवा योजना: तनाव मुक्त जीवन के लिए ध्यान कार्यक्रम 24 मई को

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हुब्बल्ली-धारवाड़ के तत्वावधान में ब्रह्मकुमारी के वार्षिक सेवा योजना के तहत 24 मई को सुबह 10 बजे धारवाड़ के सत्तुर स्थित वीरेन्द्र हेगड़े कलाक्षेत्र में विश्व एकता एवं शांति के लिए ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हुबलीMay 23, 2025 / 03:05 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

ब्रह्मकुमारी हुब्बल्ली सब जोन की प्रभारी बी.के. निर्मला एवं अन्य।

ब्रह्मकुमारी हुब्बल्ली सब जोन की प्रभारी बी.के. निर्मला एवं अन्य।

बसवराज होरटी करेंगे उद्घाटन
तनाव मुक्त जीवन के लिए आयोजित इस ध्यान कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद के चेयरमैन बसवरराज होरटी करेंगे। विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल मुख्य अतिथि होंगे। ब्रह्मकुमारी माउंट आबू की संयुक्त प्रशासनिक प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी सुदेश दीदी तथा आरई एंड आरएफ दिल्ली वूमन्स विंग की चेयरपर्सन राजयोगिनी बी.के.चक्रधारी संबोधित देंगी। राजयोगी डॉ. बी.के. बसवराज भी मौजूद रहेंगी। ब्रह्मकुमारी सिरसी सेेवा केन्द्र की मोडरेटर राजयोगिनी बीके वीना उद््घाटन सत्र में मुख्य वक्ता होंगी। ब्रह्मकुमारी धारवाड़ की प्रभारी डी.के. जयंती ध्यान कराएंगी। ब्रह्मकुमारी सेवा केन्द्र हुब्बल्ली जोन की प्रभारी निर्मला मंच संयोजन करेंगी।
कई गणमान्य लोग होंगे शामिल
ब्रह्मकुमारी हुब्बल्ली सब जोन की प्रभारी बी.के. निर्मला ने बताया कि इस अवसर पर धारवाड़ जिला कलक्टर दिव्या प्रभु जीआरजे, हुब्बल्ली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त एन. शशिकुमार, धारवाड़ पुलिस अधीक्षक डॉ. गोपाल एम., एसडीएम विश्वविद्यालय धारवाड़ के कुलपति डॉ. निरंंजन कुमार, निम्हास धारवाड़ के निदेशक डॉ. अरूण कुमार, पॉवर ग्रिड धारवाड़ के डीजीएम अनिरुद्ध मुद्दली, एचपीसीएल धारवाड़ के मुख्य प्रबंधक गरपति राजकुमार, कार्यकारी अभियंता जगदीश पाटिल, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इरेश अंचटगेरी, धारवाड़ एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक इनागी, माइकोन इंजीनिर्यस के एमडी शमशेर नायकवाड़ी, किराणी मर्चेन्ट एसोसिएशन धारवाड़ के शिवमूर्ति कोटूर समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
शांत और तनावमुक्त जीवन जीने में मदद है ध्यान
ब्रह्माकुमारी संस्थान की वार्षिक सेवा योजना में तनाव मुक्त जीवन के लिए ध्यान कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस योजना का उद्देश्य लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान, आत्म-जागरूकता और ध्यान की तकनीकें प्रदान करके एक शांत और तनावमुक्त जीवन जीने में मदद करना है। यह योजना दुनिया भर में शांति और सकारात्मकता फैलाने के लिए भी काम करती है, जिसमें ध्यान के माध्यम से सामूहिक एकरूपता और जुड़ाव शामिल है। यह लोगों को आध्यात्मिक उन्नति, तनाव प्रबंधन और एक खुशहाल जीवन जीने में मदद करता है। ध्यान, जिसे संस्थान में राजयोग ध्यान के रूप में जाना जाता है, आत्म-जागरूकता और सर्वोच्च सत्ता के साथ सीधे संबंध को बढ़ावा देता है।
खुशहाल जीवन संभव
ध्यान तकनीकें तनाव, चिंता को कम करने में मदद करती हैं, जिससे एक शांत और खुशहाल जीवन संभव होता है। संस्थान सामूहिक ध्यान के महत्व पर जोर देता है, जहां विभिन्न क्षेत्रों के लोग दुनिया में प्रेम और सकारात्मकता फैलाने के लिए एक साथ ध्यान करते हैं। ध्यान के माध्यम से, व्यक्ति आध्यात्मिक रूप से उन्नति करते हैं और अपने जीवन में एक बेहतर समझ विकसित करते हैं। यह संस्थान की सेवा भावना, परमात्मा के साथ संबंध स्थापित करने और दूसरों की सेवा करने पर केंद्रित है, जिससे एक सकारात्मक और सहायक जीवन बनता है।

Hindi News / Hubli / ब्रह्मकुमारीज की वार्षिक सेवा योजना: तनाव मुक्त जीवन के लिए ध्यान कार्यक्रम 24 मई को

ट्रेंडिंग वीडियो