scriptधर्म, तप और समर्पण की मिसाल बनीं पुष्पा चौधरी: 30 सज्झाय, 50 स्तवन, 30 स्तुतियां, 9 स्मरण और 5 प्रतिक्रमण कंठस्थ | Patrika News
हुबली

धर्म, तप और समर्पण की मिसाल बनीं पुष्पा चौधरी: 30 सज्झाय, 50 स्तवन, 30 स्तुतियां, 9 स्मरण और 5 प्रतिक्रमण कंठस्थ

धर्म के प्रति अगाध आस्था और जीवनभर की तपस्या की जीती-जागती मिसाल हैं 62 वर्षीय पुष्पा चौधरी जैन। मूलत: राजस्थान के बालोतरा जिले के सिवाणा की रहने वाली हुब्बल्ली प्रवासी पुष्पा चौधरी के जीवन की धार्मिक साधना मात्र व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पीढिय़ों को प्रेरित करने वाली है।

हुबलीMay 20, 2025 / 04:52 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

1 day ago

Hindi News / Videos / Hubli / धर्म, तप और समर्पण की मिसाल बनीं पुष्पा चौधरी: 30 सज्झाय, 50 स्तवन, 30 स्तुतियां, 9 स्मरण और 5 प्रतिक्रमण कंठस्थ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.