होली का पर्व उत्साह और रंगों का पर्व है। होली के पांच दिन बाद रंग पंचमी उत्सव मनाते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने होली खेली। इस अवसर पर देवी-देवता पृथ्वी पर आए और इस पर्व का आनंद उठाया। इस कारण इसे रंग पंचमी कहा जाता है। रंग पंचमी का त्योहार हुब्बल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
हुबली•Mar 18, 2025 / 03:22 pm•
ASHOK SINGH RAJPUROHIT
हुब्बल्ली के कोटिलिंग नगर इलाके में रंग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को प्रवासियों ने कुछ इस तरह खेली होली।
Hindi News / Hubli / हुब्बल्ली में उत्साह एवं उमंग से मनाई रंग पंचमी, ढोल-थाली एवं चंग की थाप पर हुई रंगों की बौछार