scriptहुब्बल्ली में उत्साह एवं उमंग से मनाई रंग पंचमी, ढोल-थाली एवं चंग की थाप पर हुई रंगों की बौछार | Patrika News
हुबली

हुब्बल्ली में उत्साह एवं उमंग से मनाई रंग पंचमी, ढोल-थाली एवं चंग की थाप पर हुई रंगों की बौछार

होली का पर्व उत्साह और रंगों का पर्व है। होली के पांच दिन बाद रंग पंचमी उत्सव मनाते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी ने होली खेली। इस अवसर पर देवी-देवता पृथ्वी पर आए और इस पर्व का आनंद उठाया। इस कारण इसे रंग पंचमी कहा जाता है। रंग पंचमी का त्योहार हुब्बल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

हुबलीMar 18, 2025 / 03:22 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

हुब्बल्ली के कोटिलिंग नगर इलाके में रंग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को प्रवासियों ने कुछ इस तरह खेली होली।

हुब्बल्ली के कोटिलिंग नगर इलाके में रंग पंचमी के अवसर पर मंगलवार को प्रवासियों ने कुछ इस तरह खेली होली।

एक-दूसरे पर लगाया रंग
इस अवसर पर रंगों की बौछार, गुलाल उड़ाने और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रवासियों ने फाल्गुन गीतों एवं ढोल-थाली की थाप पर एक दूसरे पर रंग डालकर पर्व मनाया। इस दौरान गुलाल और अबीर उड़ाकर एक-दूसरे को रंग लगाया गया। मंदिरों और गली-मोहल्लों में गुलाल और फूलों की की होली भी खेली गई।

Hindi News / Hubli / हुब्बल्ली में उत्साह एवं उमंग से मनाई रंग पंचमी, ढोल-थाली एवं चंग की थाप पर हुई रंगों की बौछार

ट्रेंडिंग वीडियो