अबू धाबी सरकार ने उठाया खर्च
मूंदड़ा ने बताया कि 29 मार्च को परिवार दोस्त के घर गया था। वहां स्वीमिंग पूल में बच्चा गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। 4 अप्रेल को उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। अबू धाबी में ऑर्गन डोनेशन के लिए सरकार की अनुमति मिली। अबू धाबी सरकार ने अयान्वित के इलाज से लेकर अबू धाबी से इंदौर तक एंबुलेंस से भेजने का पूरा खर्च उठाया है। अबू धाबी सरकार अयान्वित के माता-पिता का विशेष समान भी करेगी। अयान्वित के माता-पिता 24 अप्रेल को अबू धाबी पहुंचेंगे।
इंदौर में दाह संस्कार
9 अप्रेल को बच्चे का दिल, लीवर और दोनों किडनी दान की गईं। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि छापरवाल परिवार के सभी सदस्य इंदौर रहते हैं, इसलिए अयान्वित का दाह संस्कार यहां करने का निर्णय लिया गया। अयान्वित के माता-पिता और छोटा भाई 12 अप्रेल को इंदौर पहुंचे। 13 अप्रेल को तिलक नगर मोक्षधाम में दाह संस्कार हुआ। दो वर्षीय भाई अतुलित ने मुखाग्नि दी।