मुंबई की टीम साउंड व यूजिक टीम के साथ शुक्रवार को ही शहर पहुंच गई थी। हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम को भी मुंबई से इंदौर लाया गया है। शुक्रवार को आयोजन स्थल पर मुंबई की टीम तकनीशियनों के साथ पहुंची और साउंड और लाइट इंजीनियर्स के साथ ट्रायल भी किया।
टिकटों के अनुसार दर्शकों की एंट्री
लाइव म्यूजिक कंसर्ट(Arijit Singh Concert Indore) देखने को लिए वीवीआइपी (प्लेटिनम व डायमंड, सोफा सिटिंग) के लिए एंट्री की व्यवस्था अलग से की गई है। गोल्ड व सिल्वर टिकट के दर्शक लगभग 2 से 3 चेकिंग के बाद शो में पहुंच सकेंगे। वीवीआइपी मेहमानों के लिए सीधे तौर पर तीसरे गेट से प्रवेश दिया जाएगा।
लगभग 3 घंटे 30 मिनट का होगा शो
यूजिक कंसर्ट शुरू होने का समय दर्शकों के लिए शाम 6 बजे तय किया गया है। शो की शुरुआत लगभग 7 बजे हो जाएगी। बताते हैं कि 3 घंटे 30 मिनट के इस शो में अरिजीत फैंस के लिए स्वंय की सुपरहिट फिल्मों के गीतों की प्रस्तुति देंगे। कंसर्ट में वे लगभग 25 से 30 सॉन्ग्स को सुनाएंगे। अरिजीत के शो के लिए शहर के साथ ही मध्यप्रदेश के कई शहरों से फैंस का जमावड़ा शहर में शुरु हो चुका है।