scriptस्कूल के समय में बड़ा बदलाव, सोमवार को इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी | Big change in school timing, classes will start at this time on Monday, order issued | Patrika News
इंदौर

स्कूल के समय में बड़ा बदलाव, सोमवार को इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी

School Timing Changed: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव कर दिया गया है।

इंदौरApr 19, 2025 / 04:03 pm

Himanshu Singh

indore news
School Timing Changed: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव हुआ है। कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को इसके संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सभी स्कूल अब दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने जारी किए आदेश


कलेक्टर आशीष सिंह ने कक्षा नर्सरी से आठवीं तक संचालित होने वाले सभी सीबीएसई, एमपी बोर्ड, सरकारी, निजी और सभी अनुदान प्राप्त स्कूलों को कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को 12 बजे तक संचालित करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
साथ ही कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि स्कूलों में मूल्यांकन का काम पहले की तरह ही चलता रहेगा। वह काम प्रभावित नहीं होगा। बता दें कि, प्रदेश में 30 अप्रैल तक ही स्कूल खुले रहेंगे। इसके गर्मी की छुट्टियां शुरु हो जाएंगी।

Hindi News / Indore / स्कूल के समय में बड़ा बदलाव, सोमवार को इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो