ये भी पढ़े
– भोपाल अब महानगर… सरकार लगा चुकी मुहर, जानिए क्या होंगे बदलाव इंदौर जिले के 26 गांव
राऊ-देवास बायपास बनने के बाद जिस तरह नया इंदौर बसा था, ठीक वैसी ही कल्पना शहर के पूर्वी व पश्चिमी आउटर रिंग रोड को लेकर की जा रही है। पश्चिमी आउटर रिंग रोड 64 किमी लंबा और 80 मीटर चौड़ा होगा। इसमें इंदौर जिले के 26 गांव आ रहे हैं, जिसकी 600 हेक्टेयर जमीन का सर्वे कुछ दिन पहले हो गया है।
ये भी पढ़े
– विकसित भारत के लिए मध्यप्रदेश देगा दो ट्रिलियन डॉलर का योगदान इन गांवों से गुजरेगी आउटर रिंग रोड
देपालपुर तहसील: किशनपुरा, बेटमा खुर्द, मोहना, लालेंदीपुरा व रोलाई।
हातोद तहसील: बड़ोदिया पंथ, कराड़िया, सिकंदरी, अकसोदा, पलादी, मिर्जापुर, अरनिया, मांगलिया अरनिया, अजनोटी, जंबूदी सरवर, जिंदाखेड़ा व नहरखेड़ा।
सांवेर तहसील: बालोदा टाकून, धतुरिया, कट्टक्या, सोलसिंदा, जैतपुरा, मुंडला हुसैन, ब्राह्मण पीपल्या, बरलाई जागीर व पीर कराड़िया।