scriptबैंक में सुरक्षित नहीं आपके पैसे, बैंकर का साइबर ठगों से कनेक्शन, कमीशन का है खेल | Cyber Fraud Commission, banker has connection with cyber thugs | Patrika News
इंदौर

बैंक में सुरक्षित नहीं आपके पैसे, बैंकर का साइबर ठगों से कनेक्शन, कमीशन का है खेल

Patrika Raksha Kavach : साइबर ठगी में बैंक का कनेक्शन(Cyber Fraud Commission) सामने आया है। बैंक के पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत की मिलीभगत से ठगों ने निजी बैंक के इंदौर, लुधियाना समेत 7 कॉरर्पोरेट खातों से 53 लाख रुपए उड़ा लिए।

इंदौरDec 14, 2024 / 12:41 pm

Avantika Pandey

patrika raksha kavach cyber
Cyber Fraud Commission : साइबर ठगी में बैंक का कनेक्शन(Cyber Fraud Commission) सामने आया है। बैंक के पब्लिक रिलेशनशिप मैनेजर कमल कुमावत की मिलीभगत से ठगों ने निजी बैंक के इंदौर(Indore), लुधियाना समेत 7 कॉरर्पोरेट खातों से 53 लाख रुपए उड़ा लिए। इसके लिए ठगों ने उसे 9 लाख रुपए कमीशन दिए। ठग जिस खाते से रुपए निकालना चाहते, वे कुमावत को फोन करते। कमल के स्क्रीन पर ओटीपी आती और इसे डालते ही रुपए ठगों के पास पहुंच जाते थे।
ये भी पढें – खुशखबरी! 15000 शिक्षकों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू

विजयनगर पुलिस ने यह खुलासा किया है। बैंक क्लस्टर मैनेजर जयदीप पाटीदार ने कुमावत पर केस दर्ज कराया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ठगों ने कमीशन(Cyber Fraud Commission) के रुपए भी अलग तरीके से दिए। कमल ने ई गोल्ड खरीदा। ठग ने लाखों रुपए अमेजन के गिफ्ट कार्ड व अन्य जगह खरीदी में लगाए हैं।
ये भी पढें – खुशखबरी! यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत, रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच, देखें अपडेट

ऐसे शुरू हुई ठगी

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, आरोपी से पहले ढाई लाख की ठगी(Cyber Fraud Commission) हुई थी। बाद में निजी बैंक में पब्लिक रिलेशन मैनेजर बना। इसी बीच उसे अनजान नंबर से वाट्सऐप कॉल आया। ठगों ने कहा, तुमसे जो ठगी हुई, वह पैसा रिकवर करना चाहते तो कुछ ग्राहकों के करंट खाते की लॉगिन आइडी और पासवर्ड दो। ओटीपी बताने के ऐवज में कमीशन तय हुआ।

Hindi News / Indore / बैंक में सुरक्षित नहीं आपके पैसे, बैंकर का साइबर ठगों से कनेक्शन, कमीशन का है खेल

ट्रेंडिंग वीडियो