ये भी पढें – खुशखबरी! 15000 शिक्षकों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू विजयनगर पुलिस ने यह खुलासा किया है। बैंक क्लस्टर मैनेजर जयदीप पाटीदार ने कुमावत पर केस दर्ज कराया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ठगों ने कमीशन(Cyber Fraud Commission) के रुपए भी अलग तरीके से दिए। कमल ने ई गोल्ड खरीदा। ठग ने लाखों रुपए अमेजन के गिफ्ट कार्ड व अन्य जगह खरीदी में लगाए हैं।
ये भी पढें – खुशखबरी! यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत, रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच, देखें अपडेट ऐसे शुरू हुई ठगी
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया, आरोपी से पहले ढाई लाख की ठगी(Cyber Fraud Commission) हुई थी। बाद में निजी बैंक में पब्लिक रिलेशन मैनेजर बना। इसी बीच उसे अनजान नंबर से वाट्सऐप कॉल आया। ठगों ने कहा, तुमसे जो ठगी हुई, वह पैसा रिकवर करना चाहते तो कुछ ग्राहकों के करंट खाते की लॉगिन आइडी और पासवर्ड दो। ओटीपी बताने के ऐवज में कमीशन तय हुआ।