इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राकेश सिंघई और कर्मचारियों के बीच विवाद बढ़ते ही जा रहा है। अपनी मांगों के समर्थन में कई दिनों से हड़ताल कर रहे विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति व मैनेजमेंट पर अनेक गंभीर इल्जाम लगाए। इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब कुलपति ने थाने पहुंचकर कुछ कर्मचारियों और नेताओं की शिकायत दर्ज करा दी।
कर्मचारियों ने जबरन उनकी गाड़ी को रोक लिया
कुलपति डॉ. राकेश सिंघई ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में हड़ताल पर बैठे कुछ कर्मचारियों ने जबरन उनकी गाड़ी को रोक लिया। इतना ही नहीं, उन्हें कार से उतरकर पैदल चलने को भी मजबूर किया।
कुलपति ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय परिसर में हड़ताल कर रहे कुछ कर्मचारी मुझसे बात करने आए और उनकी गाड़ी को बलपूर्वक रोका।
कांग्रेस नेता पर भी एफआइआर दर्ज
कुलपति डॉ. राकेश सिंघई ने भंवरकुआं पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसपर पुलिस ने विश्वविद्यालय के कर्मचारी दीपक सोलंकी और सोहेल परवेज के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया पर भी एफआइआर दर्ज की गई है।