scriptकुलपति को कार से उतारकर पैदल चलने पर किया मजबूर, कर्मचारियों पर हुई एफआइआर | Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore's Vice Chancellor Dr. Rakesh Singhai filed a case against the employees | Patrika News
इंदौर

कुलपति को कार से उतारकर पैदल चलने पर किया मजबूर, कर्मचारियों पर हुई एफआइआर

Vice Chancellor Dr. Rakesh Singhai – एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में कुछ लोगों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ अभद्रता की।

इंदौरMay 26, 2025 / 03:00 pm

deepak deewan

Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore's Vice Chancellor Dr. Rakesh Singhai filed a case against the employees

Vice Chancellor Dr. Rakesh Singhai

Vice Chancellor Dr. Rakesh Singhai – एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में कुछ लोगों ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ अभद्रता की। उनकी गाड़ी को बीच रास्ते में ही रोक लिया। कुलपति को मजबूरन कार से उतरकर पैदल जाना पड़ा। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के की कुछ कर्मचारियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर यह काम किया। कुलपति ने अब इस मामले में पुलिस में शिकायत कर दी है। इस पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों सहित कुल तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। यह घटना चार दिन पहले की है लेकिन कुलपति ने अब केस दर्ज कराया है। भंवरकुआं पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राकेश सिंघई और कर्मचारियों के बीच विवाद बढ़ते ही जा रहा है। अपनी मांगों के समर्थन में कई दिनों से हड़ताल कर रहे विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कुलपति व मैनेजमेंट पर अनेक गंभीर इल्जाम लगाए। इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब कुलपति ने थाने पहुंचकर कुछ कर्मचारियों और नेताओं की शिकायत दर्ज करा दी।
यह भी पढ़ें

केरल में 8 दिन पहले पहुंच गया मानसून, जानिए अब एमपी में कब-कहां से होगी एंट्री

कर्मचारियों ने जबरन उनकी गाड़ी को रोक लिया

कुलपति डॉ. राकेश सिंघई ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में हड़ताल पर बैठे कुछ कर्मचारियों ने जबरन उनकी गाड़ी को रोक लिया। इतना ही नहीं, उन्हें कार से उतरकर पैदल चलने को भी मजबूर किया।
कुलपति ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय परिसर में हड़ताल कर रहे कुछ कर्मचारी मुझसे बात करने आए और उनकी गाड़ी को बलपूर्वक रोका।

कांग्रेस नेता पर भी एफआइआर दर्ज

कुलपति डॉ. राकेश सिंघई ने भंवरकुआं पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसपर पुलिस ने विश्वविद्यालय के कर्मचारी दीपक सोलंकी और सोहेल परवेज के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया पर भी एफआइआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Indore / कुलपति को कार से उतारकर पैदल चलने पर किया मजबूर, कर्मचारियों पर हुई एफआइआर

ट्रेंडिंग वीडियो