scriptएमपी में फास्टस्पीड ‘साइक्लोनिक सिस्टम’ एक्टिव, 23 जिलों में ओलावृष्टि अलर्ट जारी | Fast speed 'cyclonic system' active in MP, hailstorm alert issued in 23 districts | Patrika News
इंदौर

एमपी में फास्टस्पीड ‘साइक्लोनिक सिस्टम’ एक्टिव, 23 जिलों में ओलावृष्टि अलर्ट जारी

MP Weather: मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर और खंडवा में बारिश -ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।

इंदौरApr 01, 2025 / 10:46 am

Astha Awasthi

hailstorm alert

hailstorm alert

MP Weather: पूरे मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरु कर दिया है। महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में ट्रफ के रूप में सक्रिय चक्रवातीय सिस्टम के कारण प्रदेश में भी मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। इंदौर में इसके प्रभाव से बादल छाए रहे। दिन का तापमान 35.4 डिग्री व रात का तापमान 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यह 36.8 डिग्री व 19.7 डिग्री था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट व रात के तापमान में 3.5 डिग्री की बढ़त दर्ज हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, सिस्टम से छाए बादलों के कारण रात का तापमान बढ़ा है। इससे इंदौर प्रदेश में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले पांच शहरों में भी शामिल रहा। एक व दो अप्रेल को इंदौर सहित संभाग के बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, आलीराजपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। दो अप्रेल को तेज रफ्तार से हवाएं व ओले गिरने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: एमपी में सरकारी कर्मचारी DA में 5% पीछे, बढ़ोतरी का होगा ऐलान !

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने एमपी के 23 जिलों समेत नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर और खंडवा में बारिश -ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। हरदा, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में तेज आंधी और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।
साथ ही हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, मंदसौर, नरसिंहपुर और सागर में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी आने का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Indore / एमपी में फास्टस्पीड ‘साइक्लोनिक सिस्टम’ एक्टिव, 23 जिलों में ओलावृष्टि अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो