scriptमेला घुमाने के बहाने सहेली ने दिया धोखा, हैरान कर देगा मामला | Friend cheated on the name of visiting fair, case will surprise you | Patrika News
इंदौर

मेला घुमाने के बहाने सहेली ने दिया धोखा, हैरान कर देगा मामला

Crime News : आजाद नगर थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा से गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। सहेली उसे मेला घुमाने के बहाने युवक के फ्लैट में ले गई थी।

इंदौरDec 14, 2024 / 09:28 am

Avantika Pandey

सहेली का धोखा indore crime
Crime News : आजाद नगर थाना क्षेत्र में 12वीं की छात्रा से गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। सहेली उसे मेला घुमाने के बहाने युवक के फ्लैट में ले गई थी। गनीमत रही कि छात्रा ने खुद को बचाने के लिए शोर मचा दिया, यह सुनकर रहवासी एकत्र हो गए और वह बच गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढें – बेटी की चाकू से काटी अंगुलियां, गिरफ्तारी के बाद पिता की मौत

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक, आजाद नगर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय 12वीं की छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। युवती ने बताया, गुरुवार को उसे उसकी सहेली मेला देखने के बहाने साथ में लेकर गई थी। रास्ते में बोली कि मेरी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया है। परिचित के साथ कार में चलते हैं। उसके बाद लौटते वक्त रास्ते में पवन नगर से एक और सहेली को लेने के बहाने मल्टी में लेकर गई, जहां छात्रा के सामने आरोपी युवक और उसकी सहेली ने शराब का नशा किया और छात्रा पर शराब पीने के लिए दबाव बनाने लगे।
ये भी पढें – पेरेंट्स बोले- शिक्षक की गंदी हरकत से बच्चे के मुंह में हुआ छाला, हिरासत में आरोपी टीचर

कुछ देर बाद बहाना बनाकर उसे युवक के साथ अकेले कमरे में छोड़कर निकल गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने छात्रा के साथ गलत हरकत शुरू कर दी। घबराकर छात्रा जोर-जोर से चीखने लगी, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के रहवासी पहुंच गए और यह देख आरोपी वहां से भाग गया। रहवासियों ने उसके सूचना देकर परिवार के सुपुर्द किया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवती और युवक के खिलाफ गंभीर धारा में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Indore / मेला घुमाने के बहाने सहेली ने दिया धोखा, हैरान कर देगा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो