कर्नल सोफिया कुरैशी पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह बुरी तरह घिर चुके हैं। उनके बयान को लेकर हर कोई नाराज है। मंत्री विजय शाह पर हाइकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रुख दिखाया है जिसके बाद पार्टी के ही कई नेता उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की बात कहने लगे हैं। हालांकि राजनैतिक वर्चस्व के कारण विजय शाह से अभी तक इस्तीफा नहीं लिया जा सका है पर आम लोग उनके बयान से बेहद नाराज हैं।
सरकारी कार्यक्रम में मंत्री की तस्वीर देखकर लोग भड़क उठे
विजय शाह दो बार माफी मांग चुके हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को बार बार सफाई देनी पड़ रही है। इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। इंदौर में एक सरकारी कार्यक्रम में यह बात साफ नजर आई जब सरकारी कार्यक्रम में मंत्री की तस्वीर देखकर लोग भड़क उठे। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को वन विभाग की संभागीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला सुबह 10:30 बजे से शुरु होनी थी लेकिन दस बजे से लोग जुटने लगे। वन विभाग की कार्यशाला में लगे फ्लेक्स में मंत्री विजय शाह की तस्वीर भी लगी थी जिसे देखकर लोगों ने आपत्ति उठाई। इस पर अधिकारियों ने विजय शाह की तस्वीर पर सफेद फ्लेक्स चिपका दिया।
मंत्री विजय शाह की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया
बाद में आनन-फानन में मंत्री विजय शाह की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी का फोटो लगाया। हालांकि एक गलती ठीक करने में पीएम से पहले सीएम मोहन यादव का फोटो हो गया था।