ये है पूरी कहानी
खजराना में रहने वाले व्यक्ति की पत्नी अपने बेटे को लेकर ससुराल में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने से भाग गई। घर से भागने के बाद वो इलियास अहमद नाम के आदमी के साथ रहने चली गई और उससे शादी कर ली। इलियास के कहने पर महिला ने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया। अपने साथ उसने बेटे का भी धर्म बदलवा दिया। इस बात का पता जब बच्चे के पिता को चला तो उसने खजराना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इसे जिला कोर्ट के समक्ष पेश किया। बच्चे के पिता ने कोर्ट में बताया कि उसका विवाह हिंदू रीतिरिवाज से हुआ था। शादी के बाद उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। फरियादी पिता ने कहा कि जिस तरह उसके बच्चे का धर्म परिवर्तन कराया गया, वो गलत है। वहीँ, दूसरी तरफ महिला ने कहा कि वह इलियास अहमद के साथ अपनी मर्जी से रह रही है।
एमपी के इस जिले के कलेक्टर-एसपी को नोटिस, 28 फरवरी को बुलाया दिल्ली कोर्ट ने महिला को पाया दोषी
दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला पिता के पक्ष में सुनाया। कोर्ट ने बच्चे की मां समेत इलियास अहमद और मोहम्मद जफर अली को 10 साल की जेल की सजा सुनाई।