scriptप्यार में अंधी मां ने बेटे का भी कराया धर्म परिवर्तन, जानें क्या है पूरी कहानी | Mother blinded by love did Religious Conversion of his son in indore mp | Patrika News
इंदौर

प्यार में अंधी मां ने बेटे का भी कराया धर्म परिवर्तन, जानें क्या है पूरी कहानी

Religious Conversion: मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाली एक मां प्यार में इस कदर अंधी हो गई कि, उसने अपने बेटे का भी धर्म परिवर्तन करवा दिया।

इंदौरFeb 19, 2025 / 08:16 pm

Akash Dewani

Mother blinded by love did Religious Conversion of his son in indore mp
Religious Conversion: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खजराना में एक मां पहले बहाना बनाकर अपने यार संग घर से भागी और अपने साथ बच्चे का धर्म परिवर्तन करा दिया। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत कोर्ट में की। कोर्ट ने बच्चे की मां सहित उसके यार और एक अन्य व्यक्ति को 10 साल की सजा सुना दी। चलिए जानते इस घटना की पूरी कहानी…

ये है पूरी कहानी

खजराना में रहने वाले व्यक्ति की पत्नी अपने बेटे को लेकर ससुराल में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने से भाग गई। घर से भागने के बाद वो इलियास अहमद नाम के आदमी के साथ रहने चली गई और उससे शादी कर ली। इलियास के कहने पर महिला ने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया। अपने साथ उसने बेटे का भी धर्म बदलवा दिया। इस बात का पता जब बच्चे के पिता को चला तो उसने खजराना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की।
पुलिस ने धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इसे जिला कोर्ट के समक्ष पेश किया। बच्चे के पिता ने कोर्ट में बताया कि उसका विवाह हिंदू रीतिरिवाज से हुआ था। शादी के बाद उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। फरियादी पिता ने कहा कि जिस तरह उसके बच्चे का धर्म परिवर्तन कराया गया, वो गलत है। वहीँ, दूसरी तरफ महिला ने कहा कि वह इलियास अहमद के साथ अपनी मर्जी से रह रही है।
यह भी पढ़ें
एमपी के इस जिले के कलेक्टर-एसपी को नोटिस, 28 फरवरी को बुलाया दिल्ली

कोर्ट ने महिला को पाया दोषी

दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला पिता के पक्ष में सुनाया। कोर्ट ने बच्चे की मां समेत इलियास अहमद और मोहम्मद जफर अली को 10 साल की जेल की सजा सुनाई।

Hindi News / Indore / प्यार में अंधी मां ने बेटे का भी कराया धर्म परिवर्तन, जानें क्या है पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो