ये भी पढें – अजब-गजब…40 की उम्र में महिला ने 10वें बच्चे को दिया जन्म वजह आई सामने
दिल को झकझोर कर रखने वाला ये मामला आर्थिक राजधानी इंदौर के खजराना इलाके का बताया जा रहा है। यहां एक मां ने अपने ही बेटे को सालों तक कैद में रखा था। बेटे की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया था। महिला भीख मांगकर अपना गुजारा करती है। शहर के एक एनजीओ को जब इस बात की सूचना मिली तो, वह एक्टिव हो गया और महिला पर नजर रखना शुरू कर दिया। शुक्रवार को एनजीओ की टीम पीड़ित के घर पहुंची। युवक की हालत देख हर किसी का दिल पसीज गया। बेड़ियों में जकड़े युवक की हालत ऐसी थी कि उस पर और उसके आस-पास मक्खियां भिन-भिना रही थीं। गंदगी के बीचोंबीच ठेले के टायर से बंधा था युवक।
ये भी पढें – मालिक की मौत के सदमे में गई तोते की जान, दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार एनजीओ से उलझी पीड़ित की मां
एनजीओ की टीम जब युवक का रेस्क्यू करने पहुंची तो, उसकी मां बुरी तरह से हिंसक हो गई और विवाद करने लगी। मां ने बेड़ियों में लगे ताले की चाभी देने से इनकार कर दिया। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छैनी-हथौड़ी की मदद से युवक की बेड़ियां तोड़ी गईं और उसे इलाज के लिए मेंटल अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढें – 8 साल की मासूम से 73 साल के वृद्ध ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट में पत्थर डालने की भी कोशिश जानकारी मिलने पर लिया एक्शन
एनजीओ की अध्यक्ष रुपाली जैन ने बताया कि, पिछले दिनों जानकारी मिली थी कि खजराना थाने के सामने लगभग 30 वर्षीय युवक को बेड़ियों से बांधकर रखा गया है। टीम ने जांच-पड़ताल की तो पता चला युवक को मस्जिद के बाहर एक पुराने ठेले से बंधा गया है।
ये भी पढें – सबसे कम उम्र का एथिकल हैकर, गूगल-स्पॉटिफाई जैसी कंपनियां भी लेती हैं सलाह बचपन में लगी थी सिर में चोट
महिला के पास से मिले मोबाईल में गुलनाज बी नमक महिला का नंबर मिला। ये महिला पीड़ित युवक की रिश्तेदार है। गुलनाज बी ने बताया कि, पीड़ित के पिता ने उसकी मां मुमताज बी को 15 साल पहले छोड़ दिया था। युवक सिंगर बनना चाहता था। वह बहुत ही अच्छा गाता था। जब वह 9 साल का था तब उसके सिर में गहरी चोट लगने की वजह से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई। पैसे न होने के चलते उसका इलाज न हो सका।’