scriptकोर्ट में पेश हुए जीतू पटवारी, कोरोना काल में प्रदर्शन करने को लेकर दर्ज हुआ था मामला | MP Congress President Jitu Patwari appeared in Indore District Court over case registered for protesting during Corona period in 2021 | Patrika News
इंदौर

कोर्ट में पेश हुए जीतू पटवारी, कोरोना काल में प्रदर्शन करने को लेकर दर्ज हुआ था मामला

District Court: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज सुबह 11 बजे इंदौर जिला कोर्ट में पेश होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कोरोना काल में जनता के लिए आंदोलन कर रहे हैं।

इंदौरApr 25, 2025 / 02:46 pm

Akash Dewani

MP Congress President Jitu Patwari appeared in Indore District Court over case registered for protesting during Corona period in 2021
District Court: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को इंदौर जिला न्यायालय में एक पुराने मामले की सुनवाई में पेश हुए। कोरोना काल में अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था को लेकर हुए प्रदर्शन के मामले में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरोपी हैं।

4 साल पुराना मामला, धारा 188 के तहत केस

कोरोना संक्रमण के समय रीगल चौराहे पर अस्पतालों की अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन अब भी कानूनी दायरे में है। छोटी ग्वालटोली थाने में दर्ज इस मामले में धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई थी। आपको बता दें कि, इस केस में पूर्व विधायक और पूर्व कांग्रेस नेता (वर्तमान भाजपा नेता) संजय शुक्ला समेत एक दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं को आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने सभी को समन भेजकर पेश होने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते शुक्रवार को सभी नेता न्यायालय में उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े – अचानक मकान पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा, तेज धमाके से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

जनता के हक में किया था प्रदर्शन: जीतू पटवारी

कोर्ट में पेशी के बाद जीतू पटवारी ने बयान दिया कि कोरोना काल में जनता को चिकित्सा सुविधा दिलाने के उद्देश्य से प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जनहित की थी, न कि राजनीतिक फायदे की। मिली जानकारी के अनुसार, मामले की अगली सुनवाई जल्द ही तय की जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे जनहित के लिए हर कानूनी प्रक्रिया का सामना करने को तैयार हैं और पीछे हटने वाले नहीं हैं।

Hindi News / Indore / कोर्ट में पेश हुए जीतू पटवारी, कोरोना काल में प्रदर्शन करने को लेकर दर्ज हुआ था मामला

ट्रेंडिंग वीडियो