4 साल पुराना मामला, धारा 188 के तहत केस
कोरोना संक्रमण के समय रीगल चौराहे पर अस्पतालों की अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन अब भी कानूनी दायरे में है। छोटी ग्वालटोली थाने में दर्ज इस मामले में धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई थी। आपको बता दें कि, इस केस में पूर्व विधायक और पूर्व कांग्रेस नेता (वर्तमान भाजपा नेता) संजय शुक्ला समेत एक दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं को आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने सभी को समन भेजकर पेश होने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते शुक्रवार को सभी नेता न्यायालय में उपस्थित हुए। यह भी पढ़े –
अचानक मकान पर गिरा फाइटर प्लेन का टुकड़ा, तेज धमाके से मचा हड़कंप, देखें वीडियो जनता के हक में किया था प्रदर्शन: जीतू पटवारी
कोर्ट में पेशी के बाद जीतू पटवारी ने बयान दिया कि कोरोना काल में जनता को चिकित्सा सुविधा दिलाने के उद्देश्य से प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जनहित की थी, न कि राजनीतिक फायदे की। मिली जानकारी के अनुसार, मामले की अगली सुनवाई जल्द ही तय की जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे जनहित के लिए हर कानूनी प्रक्रिया का सामना करने को तैयार हैं और पीछे हटने वाले नहीं हैं।