scriptएमपी में गणेश की प्रतिमा पर बवाल, मूर्ति बनाने वालों का मुंह काला किया, गिरफ्तार | MP Ganesha idol controversy murtikaron ka muh kala kiya FIR Filed | Patrika News
इंदौर

एमपी में गणेश की प्रतिमा पर बवाल, मूर्ति बनाने वालों का मुंह काला किया, गिरफ्तार

MP Ganesha Idol Controversy: मध्य प्रदेश के इंदौर में आपत्तिजनक गणेश प्रतिमा पर मचा बवाल, बजरंग दल के सदस्यों ने मूर्तिकारों का मुंह काला कर दिया और उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया…

इंदौरJul 23, 2025 / 01:42 pm

Sanjana Kumar

MP Ganesha Idol controversy Indore

MP Ganesha Idol controversy Indore(image source: patrika/social media)

MP Ganesha Idol Controversy: आपत्तिजनक गणेश प्रतिमा बनाने वाले तीन मूर्तिकारों का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुंह काला कर दिया। सूचना पर बंगाली चौराहा स्थित मूर्तिकार की दुकान पर पहुंचे बजरंगियों ने पहले बवाल मचाया। फिर प्रवीण दरेकर और लक्की रघुवंशी ने खजराना थाने में मूर्तिकारों पर केस दर्ज कराया।

गिरफ्तार मूर्तिकार बोले ये तो भगवान की मॉडर्न प्रतिमा

पुलिस ने चंद्रपाल, राजीव और अनिल पाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मूर्तिकारों ने इसे क्रिएटिविटी बताई। आपत्ति के बाद वे बदलाव को भी तैयार थे। बता दें, मूर्तिकारों ने परंपरा से हटकर मॉडर्न रूप में श्रीगणेश की प्रतिमाएं बनाई थीं।

Hindi News / Indore / एमपी में गणेश की प्रतिमा पर बवाल, मूर्ति बनाने वालों का मुंह काला किया, गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो