scriptएमपी के इस जिले में 700 करोड़ की लागत से तैयार होगा 7 मंजिला बड़ा अस्पताल | mp news 7-storey big hospital will be built in indore at cost of Rs 700 crore | Patrika News
इंदौर

एमपी के इस जिले में 700 करोड़ की लागत से तैयार होगा 7 मंजिला बड़ा अस्पताल

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को बड़ी सौगात मिली है। जहां एमवायएच और जिला अस्पताल के लिए 700 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

इंदौरMar 21, 2025 / 02:15 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को बड़ी सौगात मिली है। गुरुवार को विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने एमवायएच और जिला अस्पताल के लिए 700 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंदौर की स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हो जाएंगी।

MYH कैंपस के अंदर बनेगी 7 मंजिला बिल्डिंग


जानकारी के मुताबिक, एमवायएच अस्पताल के विस्तार के लिए 773 करोड़ रुपए की लागत से सात मंजिला नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इधर अधिकारियों के अनुसार इंदौर, उज्जैन संभाग के मरीजों के लिए अस्पतालों में 1450 बेड जोड़े जाएंगे।
बता दें कि, वर्तमान में अस्पताल में सभी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। परिसर के अंदर डॉक्टरों और मरीजों के लिए दो मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधाएं तैयार की जाएंगी। इसके साथ ही नर्सिंग छात्रों के लिए 300 बेड का नया हॉस्टल भी बनाया जाएगा।

1152 बेड का अस्पताल हो रहा संचालित


अभी एमवायएच अस्पताल में 1152 बेड हैं। यहां पर ओपीडी में 3500 के लगभग मरीजों का इलाज किया जाता है। सात फ्लोर की नई बिल्डिंग के निर्माण के बाद की चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी।

Hindi News / Indore / एमपी के इस जिले में 700 करोड़ की लागत से तैयार होगा 7 मंजिला बड़ा अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो