scriptभाजपा में फिर कलह, भाजपा नेता का बीजेपी पार्षद पति पर बड़ा आरोप | mp news BJP leader makes big allegation on BJP councillor husband | Patrika News
इंदौर

भाजपा में फिर कलह, भाजपा नेता का बीजेपी पार्षद पति पर बड़ा आरोप

mp news: सड़क की खुदाई को लेकर हुआ था विवाद, पूर्व पार्षद का आरोप वर्तमान पार्षद पति ने दी जान से मारने की धमकी..।

इंदौरJan 21, 2025 / 08:41 pm

Shailendra Sharma

Chhattisgarh Municipal Election
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा में फिर नई कलह सामने आई है। एक पूर्व पार्षद ने पार्षद पति पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। विवाद सड़क की खुदाई को लेकर हुआ। पार्षद का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क में चैबंर को बंद कर दिया, जिसकी वजह से एमवाय परिसर और आसपास की कॉलोनी की ड्रेनेज जाम हो गई। पूर्व पार्षद चैबर को खोदने नहीं दे रहे थे, हालांकि कोई विवाद नहीं हुआ।
ये मामला मधुमिलन चौराहे पर बन रही सड़क का है। पूर्व पार्षद व वरिष्ठ नेता महेश गर्ग ने पार्षद पंखुड़ी जैन तलरेजा के पति व भाजपा नेता सुमित तलरेजा पर आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वे मधुमिलन चौराहे पर 15 दिन पहले बनी सड़क की खुदाई का विरोध कर रहे थे। इस पर पार्षद पंखुड़ी का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान ढाबे के सामने चैंबर को पैक कर दिया गया तो वे लाइन डालने नहीं दे रहे थे।

यह भी पढ़ें

एमपी की तेज तर्रार कलेक्टर ने बाबू को बना दिया चपरासी, ये है मामला



पार्षद पंखुड़ी जैन ने आगे बताया कि लाइन न डालने देने के कारण एमवाय, कैंसर व टीबी हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्र में ड्रेनेज ओवरफ्लो हो रहा था। 15 दिन से उसे सुधारने के लिए गाड़ियां लगी थीं, लेकिन चैंबर की वजह से समस्या हल नहीं हो पा रही थी। उसे खोदने पर पूर्व पार्षद को आपत्ति थी जिन्हें समझाया गया।

Hindi News / Indore / भाजपा में फिर कलह, भाजपा नेता का बीजेपी पार्षद पति पर बड़ा आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो