एमपी की तेज तर्रार कलेक्टर ने बाबू को बना दिया चपरासी, ये है मामला
पार्षद पंखुड़ी जैन ने आगे बताया कि लाइन न डालने देने के कारण एमवाय, कैंसर व टीबी हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्र में ड्रेनेज ओवरफ्लो हो रहा था। 15 दिन से उसे सुधारने के लिए गाड़ियां लगी थीं, लेकिन चैंबर की वजह से समस्या हल नहीं हो पा रही थी। उसे खोदने पर पूर्व पार्षद को आपत्ति थी जिन्हें समझाया गया।