डॉक्टर दंपति में चल रहा है विवाद
इंदौर के हीरा नगर थाना इलाके की अभिनंदन नगर में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने जबलपुर में रहने वाले अपने डॉक्टर पति रवि कुमार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि पति शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित करता था जिसके कारण उसने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस लगाया है और वो पिछले कुछ समय से अपने मायके में इंदौर में रह रही है।
चाकू से हमला कर बच्ची को ले जाने की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि पति रवि कुमार अपने एक दोस्त के साथ उसके घर पहुंचा और मारपीट कर 3 महीने की बच्ची को जबरदस्ती छुड़ाकर अपने साथ ले जाना चाहा। उसने पति का विरोध किया तो पति ने चाकू से हमला कर दिया और भाग गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति व उसके दोस्त के खिलाफ मारपीट व चाकूबाजी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।