सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
पूर्व सांसद और लोकसभा स्पीकर रही सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को पत्र लिखा कि इंदौर से मुम्बई के मध्य वर्तमान में 2 यात्री गाड़ियों का परिचालन किया जाता है जिसमें अवंतिका एक्सप्रेस प्रतिदिन व दुरंतो सप्ताह में 2 दिन परिचालित की जाती है। यातायात के दबाव को देखते हुए मुंबई के लिए एक अतिरिक्त यात्री गाड़ी चलाए जाने की आवश्यकता है।आगे सुमित्रा महाजन ने अनुरोध करते हुए लिखा कि इस मार्ग पर वंदे भारत अथवा अन्य तेज गति की सेवा प्रारंभ की जावे व यदि यह त्वरित संभव न हो तो वर्तमान में चल रही दुरंतो यात्री गाड़ी को प्रतिदिन संचालित किया जावे प्रतिदिन चलाने के समय परिवर्तन आवश्यक है। आशा है कि आप इस सुझाव का उचित परीक्षण करेंगे।

आपको बता दें कि, वर्तमान में इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12228 है। जो कि इंदौर से मुंबई सेंट्रल तक चलती है। इस सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन सिर्फ हफ्ते में दो ही दिन होता है। ट्रेन इंदौर से 9 बजे रात को रवाना होकर अगले दिन सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचती है।
इधर, अवंतिका एक्सप्रेस इंदौर से पांच बजे चलती है और सुबह साढ़े 6 बजे मुंबई पहुंचती है। इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में सातों दिन होता है।