पिछले साल तक सीबीएसई स्कूलों में कराई जाती थी परीक्षा
पिछले साल तक सीबीएसई स्कूलों में कराई जाती थी, लेकिन बिहार-झारखंड और हरियाणा में पेपर लीक होने की घटना से परीक्षा पर सवाल खड़े हो गए थे। इसे देखते हुए एनटीए ने यह फैसला लिया कि अब केवल सरकारी संस्थान में ही परीक्षा होगी। एजेंसी महानिदेशक प्रदीप सिंह खरौला ने सभी प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र जारी कर सुरक्षित परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी राज्य व जिला स्तरीय समिति को सौंपी है।
इंदौर की समिति के संयोजक कलेक्टर
कलेक्टर आशीष सिंह समिति संयोजक हैं। समन्वयक जिपं सीईओ सिद्धार्थ जैन, सदस्य के रूप में पुलिस कमिश्नर, जिला शिक्षा अधिकारी और केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल भी कमेटी में हैं। जल्द ही सरकारी शिक्षण संस्थाओं की बैठक ली जाएगी ताकि बैठक क्षमता का अंदाजा लगाया जा सके। इस आदेश के बाद नीट परीक्षा (NEET Exam) के केंद्र के लिए चुने जाने वाले राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में भी ऐसी ही व्यवस्था लागू होगी।