इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के 8 में से 3 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। शुक्रवार को कांट्रैक्टर शिलोम जेम्स को भी कोर्ट ने जमानत दे दी। उसे जमानत मिलने की बात पता चलते ही राजा की मां उमा रघुवंशी की तबीयत बिगड़ गई। राजा के परिजनों के मुताबिक बेटे की हत्या के केस में एक के बाद एक आरोपियों को जमानत मिलते जाने से वे निराश हो चुकी हैं।
हताशा के ऐसे माहौल में राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने आशंका जताते हुए कहा कि 3 आरोपियों की जमानत होने के बाद दूसरे आरोपियों को भी जमानत मिल सकती है। उन्होंने पुलिस की जांच में कमी का भी आरोप लगाया।
सोनम का शादी के पहले का सच उजागर किया
विपिन रघुवंशी ने सोनम और उसके परिजनों पर जबर्दस्त हमले किए। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए सोनम का शादी के पहले का सच उजागर किया। विपिन ने बताया कि सोनम ने पहले ही यह बोल दिया था कि राजा से शादी कराई तो मैं उसे मार डालूंगी। उसने अपने मां पिता और भाई के साथ ही मामा, मामी से भी यह बात कही थी। सोनम द्वारा शादी के पहले ही स्पष्ट रूप से राजा की हत्या कर देने की धमकी देने के बाद भी उसके घरवालों ने हमसे धोखा करते हुए शादी की और हमारे भाई को छीन लिया।
पिता ने अपनी इज्जत बचाने के लिए राजा और हमारे परिवार को मोहरा बनाया
राजा के भाई ने आशंका जताई है कि इस हत्याकांड में सोनम का परिवार भी मिला हुआ है। उसके पिता ने अपनी इज्जत बचाने के लिए राजा और हमारे परिवार को मोहरा बनाया। सबकुछ जानते हुए भी सोनम की शादी कराई और फिर उसने राजा की हत्या कर दी। शादी के पहले ही राजा को मार देने की धमकी का सोनम के बयान में उल्लेख है। मैंने उसका पूरा बयान पढ़ा है। विपिन का कहना है कि पुलिस के समक्ष सोनम और राज कुशवाहा एक-दूसरे से प्यार करने की बात कबूल चुके हैं। शिलांग पुलिस भी इसकी तस्दीक कर चुकी है पर सोनम के घरवाले अभी भी झूठ बोल रहे हैं। वे सोनम और राज को भाई बहन ही बता रहे हैं।