8 महीने का बच्चा घर से उठा ले गई महिला CCTV में कैद, डेढ़ घंटे में आया एक और बड़ा अपडेट
MP News : गौरी नगर इलाके में एक 8 महीने के मासूम बच्चे की किडनैपिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया। इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया, जिसके आधार पर पुलिस ने डेढ़ घंटे के भीतर ही बच्चा चोर महिला को पकड़ लिया।
MP News : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में एक मासूम बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के गौरी नगर इलाके से 8 महीने के मासूम बच्चे के किडनैप किए जाने की घटना हुई है। मासूम बच्चे को एक महिला उठाकर ले गई। ये पूरी वारदात इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसमें एक संदिग्ध महिला घर से गायब हुए बच्चे को गोद में उठाकर ले जाती साफ दिखाई दी।
घटना के बाद जहां एक तरफ इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार द्वारा सीसीटीवी में बच्चा गायब होते देख वीडियो के आधार पर तत्काल ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने डेढ़ घंटे के भीतर ही अपहरण करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्चा चुराकर ले जाती महिला CCTV में कैद हुई
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग अलग टीमें गठित कर आसपास के संदिग्ध इलाकों की नाकाबंदी कर दी थी। साथ ही, मुखबिर तंत्र को भी सक्रीय कर दिया था। इसी के साथ, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तस्वीरें अलग-अलग इलाकों में सर्कुलेट की गईं। पुलिस की इस तत्परता के चलते डेढ़ घंटे के भीतर मासूम बच्चा सकुशल ढूंढ निकाला है। फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
महिला से पूछताछ जारी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, महिला की पहचान भूरी चौरसिया के रूप हुई है। उसे पकड़ने के लिए चार अलग अलग टीमें गठित की गई थी। फिलहाल, बच्चे को बरामद कर सकुशल परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि, महिला ने जब बच्चे को चुराया उस समय उसका बड़ा भाई नजदीक ही मोबाइल देख रहा था और मां काम में व्यस्त थी। फिलहाल, पुलिस महिला से आगे की पूछताछ कर रही है।
Hindi News / Indore / 8 महीने का बच्चा घर से उठा ले गई महिला CCTV में कैद, डेढ़ घंटे में आया एक और बड़ा अपडेट