scriptCheating : जिला परियोजना प्रबंधक ने ढाई लाख की मशीन 10 लाख रुपए में खरीदी | Cheating: District Project Manager bought machine worth Rs. 2.5 lakh for Rs. 10 lakh | Patrika News
जबलपुर

Cheating : जिला परियोजना प्रबंधक ने ढाई लाख की मशीन 10 लाख रुपए में खरीदी

स्व सहायता समूह को दी गई चाइना मेड मशीनों की क्षमता और गुणवत्ता तो खराब थी, उनकी कीमत भी दो लाख 52 हजार 939 रुपए थी लेकिन सप्लायर कंपनी को 10 लाख 6 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया।

जबलपुरNov 25, 2024 / 02:05 pm

Lalit kostha

Cheating

Cheating

Cheating : स्व सहायता समूह को सस्ती और घटिया मशीन देकर सप्लायर को लाखों रुपए का भुगतान करने का घोटाला सामने आने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर 29 नवबर पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया है। हैरत की बात तो यह कि स्व सहायता समूह को दी गई चाइना मेड मशीनों की क्षमता और गुणवत्ता तो खराब थी, उनकी कीमत भी दो लाख 52 हजार 939 रुपए थी लेकिन सप्लायर कंपनी को 10 लाख 6 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया।

Cheating : कुकीज बनाने के लिए दी घटिया मशीन, भुगतान और वास्तविक कीमत में अंतर

Cheating
cookies

Cheating : ये है मामला

जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम तिलसानी में महिलाओं के स्व-सहायता समूह सरस्वती आजीविका मिशन को वाटरशेड आजीविका मद एवं बैंक ऋण के माध्यम से कुकीज मेकिंग मशीन दिलाई गई थी। इसमें जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता विकास एवं प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन अखिल शुक्ला ने सप्लायर के साथ मिलीभगत कर धोखाधड़ी की।

Cheating : यह भी मिली गड़बड़ी

  • मशीनें आइएसआई मार्क नहीं थीं।
  • सही ढंग से इंस्टाल तक नहीं की गईं।
  • परियोजना प्रबंधन ने दबाव डालकर कराया भुगतान।
  • ओवन मैनुअल आपरेटेड था, जबकि प्रावधान ऑटोमैटिक का था।
  • समूह को भुगतान के लिए दबाव बनाने की पुष्टि।
Cheating

Cheating : जनसुनवाई में की थी शिकायत

जनसुनवाई में के आधार पर कलेक्टर सक्सेना ने मौके पर ही जिला पंचायत के सीईओ मनोज सिंह को जांच करने के निर्देश दिए थे। सीईओ की गई जांच में पाया गया कि प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला ने सप्लायर एसएस बेनीप्रसाद धरमचंद जैन के ऋत्विक जैन के साथ मिलीभगत कर 2 लाख 53 हजार रुपए की कुकीज मेकिंग यूनिट 10 लाख 6 हजार रुपए में सरस्वती आजीविका मिशन को थमा दी। जांच में इन मशीनों की गुणवत्ता को भी घटिया पाया गया।
Cheating

Cheating : कम क्षमता व पुरानी तकनीक

जांच प्रतिवेदन में बताया कि कुकीज मेकिंग यूनिट की मशीनें सही ढंग से इंस्टाल नहीं की गई थी और न ही इनका प्रशिक्षण समूह की सदस्यों को दिया गया। कुकीज मेकिंग यूनिट में शामिल स्पाइरल मिक्सर का 2 लाख 12 हजार 400 रुपए का भुगतान सप्लायर को करा दिया गया। यह चाइना मेड मशीन पाई गई और उस पर 22 हजार रुपए कीमत अंकित थी।

Hindi News / Jabalpur / Cheating : जिला परियोजना प्रबंधक ने ढाई लाख की मशीन 10 लाख रुपए में खरीदी

ट्रेंडिंग वीडियो