jabalpur crime : क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त कार्यवाहीjabalpur crime : अवैध चाकूओं का कारोबार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 8 चाकू बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिंह आर्य ने बताया क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि संजीवनी नगर निवासी अनिल अहिरवार अपने दोस्त के माध्यम से पुष्कर जिला अजमेर से बटनदार चाकू लेकर आया है। जिन्हें बेचने के लिए स्कीम नम्बर 41 यादव कालोनी क्षेत्र में घूम रहा है। बताए गए हुलिया के आधार पर एक युवक को थाना की टीम और क्राइम ब्रांच के सदस्यों ने मिलकर घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पांच बटनदार चाकू बरामद किए गए।
jabalpur crime : क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त कार्यवाही
jabalpur crime : गिरफ्तार कर मामला दर्ज
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनिल अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी महावीर नगर भूकंप कालोनी संजीवनी नगर बताया। जिसकी तलाशी लेने पर पेंट के जेब में 3 बटनदार चाकू मिले। पूछताछ करने पर उक्त चाकू मोईनुद्दीन निवासी मोतीनाला से 1800 रूपये में खरीदना बताया। जो कि अजमेर से लाया था। आरोपी मोईनुद्दीन की तलाश करते हुए उसे गणेश नगर रेल्वे क्वार्टर को पकड़ लिया गया। मोईनुद्दीन उम्र 19 वर्ष निवासी मोतीनाला पानी की टंकी के पास हनुमानताल का ग्राहक के इंतजार में खड़ा मिला। जिसे पकडकर तलाशी लेने पर 5 बटनदार चाईना चाकू रखे मिला। दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
jabalpur crime : इनकी रही भूमिका
आरोपियों को अवैध आम्र्स के साथ रंगे हाथ पकडने में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षक सचिन जैन, अपराध थाना उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक, राजेश, विनय तथा सायबर सेल के आरक्षक रत्नेश की सराहनीय भूमिका रही।
Hindi News / Jabalpur / jabalpur crime : 8 खतरनाक अजमेरी चाकू के साथ दो लोग गिरफ्तार, बेचने से पहले ही धरे गए