![loan app](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/01/09/fraud_and_blackmailing_case_in_mp_be_alert_for_loan_apps.jpg?w=640)
loan app : ऐसे बढ़ता है जाल
किसी मोबाइल एप से लोन लेने के बाद उसे चुकाने के लिए दूसरे एप से लोन लेता है। यह क्रम आगे भी जारी रहता है। लोन और ब्याज नहीं चुका पाने पर लोन देने वाली कपनियां उसे परेशान करती हैं। इसके चलते कई बार बड़ी घटनाएं हो जाती हैं।loan app : केस 1
नितिन नाम के युवक ने ऑनलाइन एप से लोन लिया। लोन नहीं चुका पाने पर कपनी के अधिकारी उसके परिचितों को को फोन कर परेशान कर रहे हैं। बातचीत के दौरान अपशब्द भी कहे।![loan app](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/10/Personal-Loan-Calculator.jpg?resize=1024,683)
loan app : केस 2
राजीव नाम के युवक ने मोबाइल ऐप से लोन लिया। पूरी रकम चुकाने के बाद भी उससे और रुपयों की मांग की जा रही थी। मना करने पर कपनी के अधिकारी उसकी फोटो मार्फ कर परिचितों को भेज रहे हैं।loan app : ऐसे करते हैं परेशान
●फोन बुक में मौजूद नबरों पर कॉल करके●मोबाइल धारक से करते हैँ अभद्रता, धमकी भी देते हैं
●फोटो गैलरी से फोटो निकालकर मार्फ कर परिचितों को भेजते हैं
●मार्फ फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं
●मार्फ फोटो के जरिए फेक अकाउंट बनाकर
![loan app](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/07/money_a2a338.jpg?resize=1024,577)
- सूर्यकांत शर्मा, एएसपी