scriptहर तरफ कॉकरोच और गंदगी के अंबार में बन रही थीं मिठाईयां, मीठे के शौकीन जरूर पढ़ें ये खबर | Sweets being made amidst cockroaches and dirt in New Durga Sev Bhandar Raid sweet lovers must read news | Patrika News
जबलपुर

हर तरफ कॉकरोच और गंदगी के अंबार में बन रही थीं मिठाईयां, मीठे के शौकीन जरूर पढ़ें ये खबर

New Durga Sev Bhandar Raid : खाद्य विभाग की टीम ने शहर में स्थित मिठाई बनाने के कारखाने न्यू दुर्गा सेव भंडार पर छापामार कार्रवाई की है। जांच के लिए सैंपल लेकर भोपाल भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।

जबलपुरJul 19, 2025 / 02:32 pm

Faiz

New Durga Sev Bhandar Raid

हर तरफ कॉकरोच और गंदगी के अंबार में बन रही थीं मिठाईयां (photo Source- Patrika)

New Durga Sev Bhandar Raid : मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में गंदगी के अंबार और कॉकरोचों के बीच एक कारखाने में मिठाई बनाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब खाद्य विभाग की टीम कारखाने पर छापामार कार्रवाई करने पहुंची। टीम ने यहां से मिठाइयों के सैंपल तो लिए ही, साथ ही स्पॉट से गंदगी के सैंपल भी जुटाए। सभी नमूनों को गुणवत्ता जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा गया है। लैब रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट में अनियमित्ता और गंदगी पाई जाती है तो कारखाना संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मामला शहर के गलगला रोड स्थित न्यू दुर्गा सेव भंडार का है, जहां शनिवार सुबह खाद्य विभाग की टीम अचनाक पहुंच गई। अधिकारी जैसे ही कारखाने में घुसे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। भारी गंदगी के बीच कारखाने में मिठाईयां बनाई जा रही थीं। वहीं, खाद्य विभाग की टीम को देखकर कारखाने में हड़कंप मच गया। कारखाने के स्टोर रूम में भारी गंदगी मिली है। वहीं, अधिकारियों की मानें तो हर जगह सिर्फ कॉकरोच और मक्खियां दिखाई दे रहे थे। विभाग ने कार्रवाई करते हुए जांच के लिए सैंपल भोपाल पहुंचाए हैं। नमूने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साफ सफाई और गुणवत्ता पर विशेष निर्देश

New Durga Sev Bhandar Raid
हर तरफ कॉकरोच और गंदगी के अंबार में बन रही थीं मिठाईयां (photo Source- Patrika)
आपको बता दें कि, आगामी दिनों में त्यौहारी सीजन शुरू हो रहे हैं। सीजन को देखते हुए बड़े पैमाने पर मिठाईयां बनाई जाती है। कई संस्थानों में मिलावटी और गुणवत्ताहीन सामग्री पाई जाती है। विभाग द्वारा ऐसे संस्थानों को साफ सफाई और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Jabalpur / हर तरफ कॉकरोच और गंदगी के अंबार में बन रही थीं मिठाईयां, मीठे के शौकीन जरूर पढ़ें ये खबर

ट्रेंडिंग वीडियो