scriptBasav Raju Encounter Photos: जहां हुआ देश के सबसे बड़े खूंखार नक्सली का एनकाउंटर, वहां से सामने आई पहली तस्वीरें, देखें | Patrika News
जगदलपुर

Basav Raju Encounter Photos: जहां हुआ देश के सबसे बड़े खूंखार नक्सली का एनकाउंटर, वहां से सामने आई पहली तस्वीरें, देखें

Basav Raju Encounter Photos: अबूझमाड़ के जिस जंगल में नक्सलियों का केंद्रीय महासचिव बसव राजू उर्फ गगन्ना उर्फ केशव मारा गया वह इलाका इतना दुर्गम है कि वहां सूरज की रोशनी भी ढंग से नहीं पहुंचती। फोर्स ने माड़ के बोटेर गांव के आगे किलेकोट पहाड़ी पर बसव राजू और उसके 26 गार्ड को ढेर किया।

जगदलपुरMay 25, 2025 / 02:05 pm

Laxmi Vishwakarma

Basav Raju Encounter Photos
1/6
Basav Raju Encounter Photos: पहाड़ी पर बांस के घने जंगल हैं इसलिए यहां दिन में भी अंधेरे जैसी स्थिति रहती है। वह इस पहाड़ी पर 20 दिन से मौजूद था। उसे पहाड़ के नीचे स्थित गुंडेकोट गांव से रसद मिल रही थी। यह इलाका नक्सलियों का सबसे महफूज ठिकाना था।
Basav Raju Encounter Photos
2/6
Basav Raju Encounter Photos: यहां 2025 के पहले फोर्स ने कभी दस्तक नही दी थी। इसलिए नक्सलियों के बड़े नेता ऐसे स्थानों को सुरक्षित शरण स्थली के रूप में इस्तेमाल करते है। किलेकोट का पहाड़ घने बांस और साल के जंगलों से घिरा हुआ है। यहां ड्रोन से भी साफ तस्वीर लेना मुश्किल है।
Basav Raju Encounter Photos
3/6
Basav Raju Encounter Photos: पुलिस सूत्रों का कहना है जिस स्थान पर वसवा राजू की लोकेशन थी, वहां आज तक कोई ऑपरेशन लॉंच नही किया गया है। अधिकारियों को मालूम था वहां से नक्सली बहुत जल्द ठिकाना नहीं बदल पाएंगे। इसलिए चारों जिलों की फोर्स को एक साथ इस पहाड़ को घेरने की अधिकारियों ने प्लानिंग की। इस प्लांनिंग का सार्थक परिणाम अधिकारियों के सामने आया है।
Basav Raju Encounter Photos
4/6
Basav Raju Encounter Photos: घटना स्थल पर पड़ी सामाग्री भी इस बात को प्रमाणित कर रही है कि वहां वसव राजू मौजूद था। यहां एनर्जी के लिए इस्तेमाल होने वाले कैप्सूल पड़े थे। वहां ब्रांडेड जूते भी पड़े थे। गोलियां तो इतनी चली कि घना जंगल भी छलनी हो गया है। जंगल में अनिगिनत पीतल के खोखे पड़े थे। पूरे पहाड़ को फोर्स ने घेरा था। हालात ये थे एक जगह आकर आमना-सामन हुआ तो नक्सलियों ने गोली चलाना शरू कर दी।
Basav Raju Encounter Photos
5/6
Basav Raju Encounter Photos: गांव वालों की बात मानें तो वसवा राजू के साथ 40 लड़ाके मौजूद थे। हालांकि इस भीषण मुठभेड़ में करीब 10 से 12 नक्सली किसी तरह भागने में कामयाब हो गए। जहां मुठभेड़ हुई वह जगह नारायणपुर जिला मुख्यालय से 150 किमी दूर है।
Basav Raju Encounter Photos
6/6
Basav Raju Encounter Photos: किलेकोट पहाड़ी पर मुठभेड़ हुई और उस पहाड़ी के नीचे गुंडेकोट गांव है। यह जगह इतनी दुर्गम है कि यहां महज 15 परिवार ही हैं। यहां सरकार की कोई योजना लागू नहीं है। इस गांव में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गुंडेकोट में भीषण गोलीबारी हुई तो दहशत के कारण हम पड़ोस के गांव बोटेर चले गए।

Hindi News / Photo Gallery / Jagdalpur / Basav Raju Encounter Photos: जहां हुआ देश के सबसे बड़े खूंखार नक्सली का एनकाउंटर, वहां से सामने आई पहली तस्वीरें, देखें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.