scriptCG Accident: पूर्व कांग्रेस विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत | CG Accident: One person died due to collision with the car of former Congress MLA | Patrika News
जगदलपुर

CG Accident: पूर्व कांग्रेस विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

CG Accident: जगदलपुर में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व विधायक रेखचंद जैन की गाड़ी से टकराकर बाइक सवार युवक की जान चली गई।

जगदलपुरMar 07, 2025 / 12:27 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Accident: पूर्व कांग्रेस विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
CG Accident: गुरूवार की शाम कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट और तोकापाल के बीच एक फॉर्च्यूनर कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रेखचंद जैन निकाय चुनाव के लिए बास्तानार गए हुए थे।

CG Accident: बाइक सवार की मौके पर ही मैात

शाम वापस लौटने के दौरान रायकोट और तोकापाल के बीच विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। यह घटना इतना दबरदस्त था कि बाइक सवार की मौके पर ही मैात हो गई। फिलहाल पुलिस मृतक बाइक सवार की शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्ती में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें

CG road accident: Video: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, CM ने जताया शोक

रायकोट और तोकापाल के बीच सड़क दुर्घटना

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि रायकोट और तोकापाल के बीच सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि फॉर्च्यूनर कार में सवार पूर्व विधायक रेखचंद जैन बच गये। घटना के बाद शव को अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं मृतक के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत

CG Accident: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग जख्मी हुए। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर रायपुर जिले में 5 लोगों की मौत हुई जबकि बुधवार रात नारायणपुर जिले में 4 लोगों की जान चली गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए।

Hindi News / Jagdalpur / CG Accident: पूर्व कांग्रेस विधायक की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो