CG Naxal News: पूवर्ती गांव में खुला सुरक्षाबलों का कैंप
सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में हिड़मा और देवा का घर है। यहां से कुछ ही दूरी पर सुरक्षाबलों का कैंप है। अब सवाल है कि ये घर किसने तोड़ा है? गांव के आसपास चर्चा है कि पड़ोसी गांव के लोग आए और मकान तोड़कर चले गए लेकिन हिड़मा और देवा की जैसी दहशत पूरे इलाके में है ऐसे में कोई उनके मकान को तोडऩे की नहीं सोच सकता।
यह भी पढ़ें:
CG Naxal News: नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बताई ये बड़ी वजह… इसी साल पूवर्ती गांव में सुरक्षाबलों का कैंप खुला है। जिस दिन कैंप खुला उस दिन हिड़मा की मां अपने घर में ही थी। एसपी किरण चव्हाण ने हिड़मा की मां से मुलाकात की थी। जैसे-जैसे दिन गुजरता गया और फोर्स ने इस गांव में अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी तो हिड़मा की मां भी गांव से कहीं चली गई। ऐसा बताया जा रहा है कि हिड़मा खुद ही अपनी मां को लेकर गया है।
अमित शाह भी पहुंचे थे पूवर्ती के करीबी गांव गुंडम
CG Naxal News:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 दिसंबर को गुंडम गांव पहुंचे थे। गुंडम पूवर्ती के नजदीक का गांव है। इस इलाके को भी नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा का इलाका कहा जाता है। अमित शाह ने महुआ पेड़ के नीचे जनचौपाल लगाई थी। ग्रामीणों से वादा किया था कि आने वाले सालभर के अंदर उनके गांव में विकास पहुंचेगा। इस इलाके में पहुंचने वाले वे देश के पहले गृहमंत्री थे।