CG News: बस्तर में लगी पर्यटकों की बहार, देश-दुनिया के लोगों कर रहा आकर्षित, देखें तस्वीरें…
CG News: बस्तर का नेचुरल नेचर और कल्चर दोनों को देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बस्तर में दो नेशनल पार्क हैं जिनकी सुंदरता देखने के लिए लोग दिल्ली तक से पहुंच रहे हैं।
CG News: देश दुनिया के लोगों को आकर्षित करने वाले बस्तर में बोस्टन (अमेरिका) के एक युवा जोशुआ सिस का अपनी एक परियोजना के संबंध में 20 मार्च गुरूवार आगमन हुआ।
2/5
CG News: बस्तर के मुहाने पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाटामारी पंहुचकर टाटामारी से प्रकृति के मनोरम नजारे को देखा और फिर टाटामारी में महिला समूह के महिलाओं द्वारा बनाये गये विशुद्ध छत्तीसगढ़िया भोजन ग्रहण किया।
3/5
CG News: भोजन उपरान्त चर्चा पर उन्होंने बताया कि कल्चर कनेक्सीशन प्रोजेक्ट (सी.सी पी.) एक 501(सी)(3) गैर-लाभकारी संगठन है जो विभिन्न पृष्ठभूमि और संस्कृतियों के लोगों के बीच आपसी सद्भावना और समझ बनाने के लिए कार्य कर रहा है।
4/5
CG News: जोशुआ अपने मिशन को निष्पादित करने के लिए, ऐसे कार्यक्रम चलाते हैं जिसमें इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले व्यक्ति बहु-सांस्कृतिक अनुभवों से गुज़रें। ये अनुभव सभी संबंधित पृष्ठभूमि के लोगों द्वारा डिज़ाइन और चलाए जाते हैं ताकि एक प्रामाणिक, सुरक्षित और समानजनक कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा सके।
5/5
CG News: इन कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त अनुभव और रिश्ते अक्सर जीवन बदलने वाले होते हैं, और इनका प्रभाव दूरगामी होता है, जिससे प्रतिभागी बेहतर भविष्य की दिशा में बदलाव लाने वाले एजेंट बन जाते हैं।