scriptCG News: 5वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, परिजनों में पसरा मातम | CG News: Engineer dies after falling from 5th floor | Patrika News
जगदलपुर

CG News: 5वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, परिजनों में पसरा मातम

CG News: शहर के लालबाग स्थित सनसिटी में रहने वाले इंजीनियर की घर की 5वीं मंजिल से गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को मेकाज लाया गया।

जगदलपुरJan 09, 2025 / 11:39 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: लालबाग स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात एक इंजीनियर की बाल्कनी से गिरकर मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लिट इंजीनियर का काम करने वाला अंकित पॉल 27 वर्ष बीती रात पांचवी मंजिल स्थित अपने घर की बालकनी से गिर गया।

CG News: अचानक फ्लोर के 5वीं मंजिल के बालकनी से गिरा

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान मृतक शराब के नशे में था जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि भिलाई के खुर्सीपार में मृतक के परिजनों को खबर कर दिया है।
यह भी पढ़ें

CG Lightning Death: आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, पुलिस मामले की जांच पर जुटी

जिसके आने पर मृतक के शव सौंप दिया जाएगा। (chhattisgarh news) बीती रात को अंकित अपने रूम से निकलकर बाथरूम करने के लिए निकला कि अचानक फ्लोर के 5वें मंजिल के बालकनी से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
CG News: अचानक से अंकित के गिरने की आवाज को दूसरे मंजिल में रहने वाले युवक ने सुना, जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी। कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज लाया है, जहां परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही पीएम किया जाएगा।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: 5वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, परिजनों में पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो