scriptCG News: तेंदूपत्ता प्रोत्साहन राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी, 11 समितियों के संचालक मंडल हुए भंग, वन अधिकारी सस्पेंड | CG News: Forest officer suspended on charges of irregularities in distribution of tendu leaf amount | Patrika News
जगदलपुर

CG News: तेंदूपत्ता प्रोत्साहन राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी, 11 समितियों के संचालक मंडल हुए भंग, वन अधिकारी सस्पेंड

CG News: जिला यूनियन सुकमा के अंतर्गत प्राथमिक लघुवनोपज समितियों द्वारा कुछ संग्राहकों को नगद वितरण किया जा चुका है एवं 11 समितियों में कुछ संग्राहकों को वितरण नहीं किया गया है।

जगदलपुरMay 05, 2025 / 10:52 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: तेंदूपत्ता प्रोत्साहन राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी, 11 समितियों के संचालक मंडल हुए भंग, वन अधिकारी ​सस्पेंड
CG News: सुकमा अंतर्गत प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण में हुई अनियमितता उपरांत की गई कार्रवाई पर मुय वन संरक्षक ने जानकारी प्रेषित की है। जारी बयान में बताया गया है कि जिला यूनियन सुकमा का सीजन वर्ष 2021 का तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक हेतु 4.53 करोड़ एवं वर्ष 2022 का 3.32 भुगतान किया जाना था। जिसमें वर्ष 2001 की राशि रु. 1.38 करोड एवं वर्ष 2022 की. 0.74 करोड का वितरण बैंक खाते में किया गया है।

CG News: वनमण्डलाधिकारी ​सस्पेंड

शेष संग्राहकों के बैंक खाते उपलब्ध न होने की वजह से कलेक्टर की अनुशंसा पर नगद वितरण किया गया था। जिला यूनियन सुकमा के अंतर्गत प्राथमिक लघुवनोपज समितियों द्वारा कुछ संग्राहकों को नगद वितरण किया जा चुका है एवं 11 समितियों में कुछ संग्राहकों को वितरण नहीं किया गया है। इसके कारण वनमण्डलाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

CG News: तेंदूपत्ता खरीदी की तैयारियां अंतिम चरण में, इस बार 16 लाख मानक बोरा का टारगेट

CG News: प्रकरण में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच किया जा रहा है, जिसमें वनमंडलाधिकारी सुकमा पर आपराधिक मामले दर्ज करते हुए उनकी गिरतारी की गई है। उसी प्रकार जिन 11 समितियों में नगद प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण नहीं किया गया है।
उन समस्त 11 समितियों के प्रबंधकों को कार्य से पृथक कर दिया गया है, उन 11 समितियों के संचालक मंडल को भंग कर दिया गया है। समितियों के नोडल अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: तेंदूपत्ता प्रोत्साहन राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी, 11 समितियों के संचालक मंडल हुए भंग, वन अधिकारी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो