यह भी पढ़ें:
Dantewada Naxal Arrest: IED बम ब्लास्ट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार, प्रेशर बम और विस्फोटक बरामद नक्सलियों ने अंतागढ़ के आसपास बड़ी संख्या में बैनर चस्पा कर प्रभाकर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस द्वारा प्रभाकर की गिरफ्तारी कुबूल की है। इन पर्चों में नक्सलियों ने लिखा है, प्रभाकर को 19 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह डिवीजनल कमेटी का सदस्य है। नक्सलियों ने मांग की है कि उसे सुरक्षा देते हुए कोर्ट में पेश किया जाए।
नक्सल संगठन में दो प्रभाकर नक्सल संगठन में इस समय दो प्रभाकर काम कर रहे हैं, जिसमें से एक सेंट्रल कमेटी का है तो दूसरा डिविजनल कमेटी का। जिसकी गिरफ्तारी हुई है वह डीवीसी मेंबर है। सेंट्रल कमेटी का प्रभाकर उर्फ नारायण उर्फ वेंकन्ना के नाम से जाना जाता है। जो कि तेलंगाना प्रांत के वीरपुर जिला जगतयाल का निवासी है। यह 4 दशकों से नक्सल संगठन में सक्रिय है।
इस पर 40 लाख का इनाम घोषित है। जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस के अफसर काफी प्रसन्न हुए। उन्हें लगा कि पहली बार कोई सेंट्रल कमेटी का नक्सली उनके हत्थे चढ़ा है, लेकिन पूछताछ के बाद पता चला, गिरफ्तार नक्सली सीसी मेंबर नहीं बल्कि डीवीसी है तो उन्हें निराशा हुई।