तत्काल बुकिंग में बदलाव
1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। आधार से लिंक किए गए खातों से प्रति माह 24 टिकट बुक किए जा सकते हैं, जबकि बिना आधार वेरिफिकेशन के केवल 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं यह वृद्धि केवल 1 जुलाई 2025 के बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगी, इसलिए पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।Rail Fare Hike: किराए में बदलाव, एक नजर में
ट्रेन का नाम – दूरी (किमी) – श्रेणी – पुराना किराया – नया किरायाहीराखंड एक्सप्रेस – 785 – स्लीपर – 412 रुपये – 420 रुपये
3एसी 1119 रुपये 1135 रुपये
2एसी 1599 रुपये 1615 रुपये
1एसी 2684 रुपये 2700 रुपये
स्लीपर 402 रुपये 410 रुपये
3एसी 1085 रुपये 1100 रुपये सलेश्वरी एक्सप्रेस 1196
स्लीपर 533 रुपये 545 रुपये
3एसी 1426 रुपये 1450 रुपये
2एसी 2051 रुपये 2075 रुपये
1एसी 3471 रुपये 3495 रुपये।