scriptSawan Somwar: इस साल 4 सोमवार और 7 शुभ योग, जानें क्या है खास? | Patrika News
जगदलपुर

Sawan Somwar: इस साल 4 सोमवार और 7 शुभ योग, जानें क्या है खास?

Sawan Somwar: इस बार सावन को ज्योतिषीय दृष्टि से शिव भक्ति और कामनाओं की सिद्धि के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है।

जगदलपुरJul 10, 2025 / 02:08 pm

Laxmi Vishwakarma

Sawan Somwar
1/5
Sawan Somwar: 11 जुलाई से 9 अगस्त तक हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र महीना सावन की शुरूआत हो रही है। इस सावन सभी चार सोमवार पर सात दुर्लभ शुभ योग बन रहे हैं जिससे यह मास खास बनने जा रहा है।
Sawan Somwar
2/5
Sawan Somwar: पहला सोमवार 14 जुलाई: पं दिनेश दास ने बताया कि इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और आयुष्मान योग का पावन संयोग बन रहा है। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी भी इसी दिन पड़ रही है, जो एक दुर्लभ संयोग माना जा रहा है। भगवान शिव और गणेश जी की पूजा इस दिन विशेष फलदायी मानी गई है।
Sawan Somwar
3/5
Sawan Somwar: दूसरा सोमवार 21 जुलाई: दूसरे सोमवार के दिन चंद्रमा रोहिणी नक्षत्र में होंगे और वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस दिन कामिका एकादशी भी है, जो भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए उत्तम मानी गई है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत, संकल्प या व्रत के लिए श्रेष्ठ है।
Sawan Somwar
4/5
Sawan Somwar: तीसरा सोमवार 28 जुलाई: इस सोमवार को चंद्रमा पूर्वा फाल्गुनी और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे। यह स्थिति मानसिक स्थिरता, भक्ति और ध्यान के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। इस दिन श्रद्धापूर्वक व भक्तिभाव से व्रत और पूजा करने से समस्त पापों का क्षय होता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Sawan Somwar
5/5
Sawan Somwar: अंतिम सोमवार 4 अगस्त: यह सोमवार विशेष रूप से पवित्र है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग तीनों का महासंयोग बन रहा है। चंद्रमा इस दिन अनुराधा और चित्रा नक्षत्र में होंगे तथा वृश्चिक राशि में विचरण करेंगे। यह संयोग भक्तों को अद्वितीय ऊर्जा और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान कर सकता है। इस दिन का व्रत व शिवलिंग पर रुद्राभिषेक अत्यंत फलदायी होने वाला है।

Hindi News / Photo Gallery / Jagdalpur / Sawan Somwar: इस साल 4 सोमवार और 7 शुभ योग, जानें क्या है खास?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.